whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिक्षु बनने के लिए दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति, जानें कौन हैं भावेश भाई भंडारी?

Donated Rs 200 Crore Become Monk :  भावेश भाई भंडारी ने जैन समुदाय के भिक्षुओं और गुरुओं की सेवा में हमेशा आगे रहते थे। साल 2022 में उनके बेटे और बेटी भी संन्यास लेकर भिक्षु बन गए थे।
10:52 PM Apr 14, 2024 IST | Avinash Tiwari
भिक्षु बनने के लिए दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति  जानें कौन हैं भावेश भाई भंडारी
Bhavesh Bhai Bhandari

Donated Rs 200 Crore Become Monk : गुजरात के एक व्यापारी ने करोड़ों की संपत्ति, सुख सुविधा छोड़कर भिक्षु बनने का फैसला किया है। व्यापारी का फैसला सुनकर लोग हैरान रह गए। लोगों के मन में सवाल कौंधने लगा कि एक तरफ जहां लोग सुख सुविधाओं के लिए दिन-रात एक कर मेहनत करते हैं तो वहीं सुख और चैन की जिंदगी छोड़कर ये व्यापारी भिक्षु क्यों बनने जा रहा है।

Advertisement

करोड़पति शख्स ने छोड़ दीं सारी सुख सुविधाएं

गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर में रहने वाले भावेश भाई भंडारी ने सांसारिक जीवन की तमाम सुख सुविधाओं से दूरी बनाने का फैसला किया है। भावेश भाई के इस फैसले में उनकी पत्नी भी शामिल हैं। पति के साथ पत्नी ने भी सुख सुविधाओं को छोड़ने का फैसला किया है।

Advertisement

भिक्षुओं से है पुराना रिश्ता 

भावेश भाई भंडारी एक अच्छे और संपन्न परिवार से ताल्लुख रखते हैं। बचपन से ही वह आराम की जिंदगी जीते आ रहे हैं। परिवार का अहमदाबाद और साबरकांठा में व्यापार था। हालांकि इस परिवार का भिक्षुओं से रिश्ता पुराना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : हाफ पैंट पहनकर बैंक पहुंचा शख्स तो गेट पर ही रोका, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

भंडारी दंपति क्यों बने भिक्षु?

भंडारी परिवार का भिक्षुओं और जैन समुदाय के सदस्यों के साथ जुड़ाव रहा है। उनके दो बच्चों ने भी भिक्षु बनने का फैसला किया था। साल 2022 में 16 साल का लड़का और 19 साल की लड़की भी भिक्षु बन गए थे। इसके बाद भंडारी दंपति ने भी भिक्षु बनने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : पति को छोड़ MP से UP पहुंची प्रेमिका, सामने से देखते ही उड़े प्रेमी के होश; थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

भंडारी दंपति ने फैसला किया है कि वे एयर कंडीशनर, पंखे और सेल फोन सहित सभी आधुनिक वस्तुओं का त्याग कर देंगे। हिम्मतनगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें 35 अन्य लोगों ने भिक्षु बनने का फैसला किया है। इस जुलूस में शामिल होने से पहले भावेश भाई ने अपने पूरे 200 करोड़ रुपये दे दिए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो