whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Watch : 6 बेजुबानों जान बचाने के लिए आठ घंटे चली 'लड़ाई', 12 फीट खुदाई और फिर....खिल उठे चेहरे

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 पिल्लों की जान बचाने के लिए आठ घंटे तक ऑपरेशन चला, तब जाकर उनकी जान बच पाई।
02:51 PM Nov 16, 2024 IST | Avinash Tiwari
watch   6 बेजुबानों जान बचाने के लिए आठ घंटे चली  लड़ाई   12 फीट खुदाई और फिर    खिल उठे चेहरे

Agra News : आगरा में 6 पिल्लों की जान बचाने के लिए आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बुलडोजर मंगवाकर खुदाई करवाई गई, तब इन 6 पिल्लों को बचाया गया। आखिर कैसे 6 पिल्ले मुसीबत में फंसे और कैसे इसकी भनक लगी कि पिल्ले मुसीबत में हैं और उन्हें मदद की जरूरत है? आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Advertisement

मामला आगरा के एमआईजी फ्लैट के पास की है। यहां एक कार के नीचे एक कुतिया ने 6 बच्चों को जन्म दिया था। सोसाइटी के रहने वाले लोग इन पिल्लों को दूध पिलाया करते थे लेकिन एक दिन अचानक ये पिल्ले गायब हो गए। सोसाइटी के लोगों ने खूब छानबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि कार के नीचे एक गड्ढा था। दूध पिलाने वालों को इस पर नजर पड़ी थी।

स्थानीय लोगों ने एक जेसीबी मंगवाकर पुरानी खड़ी कार को हटवाया और गड्ढे में देखा तो पतला और अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद एक मोबाइल को रस्सी में बांधकर वीडियो कॉल करके इस गड्ढे में डाल दिया गया। नीचे अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई तो नहीं दिया लेकिन पिल्लों की आवाज सुनाई दी।

Advertisement

यहां देखें वीडियो 


इससे लोग कन्फर्म हो गए कि पिल्ले इसी गड्ढे में गिरे हुए हैं। एक दो नहीं बल्कि छ: पिल्ले गड्ढे में गिरे थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पिल्लो के गड्ढे में गिर जाने की सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने नगर निगम से बुलडोजर मंगवाया गया और गड्ढे की खुदाई करवाई। 12 फिट की खुदाई के बाद उसमें एक युवक को उतारा गया। शख्स ने गड्ढे में से सभी 6 पिल्लों को सकुशल बाहर निकाला गया और सभी पिल्लों की जान बच गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें : जब नातिन के हॉस्टल में पहुंची नानी, कमरे का नजारा खिल उठा चेहरा; दिल को छू लेगा ये वीडियो

सभी 6 पिल्लों की जान बच जाने से रेस्क्यू में शामिल सभी लोगों के चेहरे खिल गए। अब इस रेक्स्यू ऑपरेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सक्रियता की खूब चर्चा हो रही है और जमकर तारीफ हो रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो