फेक IPS बन गया 'सिंघम'! गुंडों से की फाइट, सोशल मीडिया पर नया वीडियो वायरल
Fake IPS Became Singham : बिहार में दो लाख रुपये वाला फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है। पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी अब हीरो बनने की राह पर चल पड़ा है। यूट्यूब पर उसकी शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह 'सिंघम' की अवतार में नजर आ रहा है और गुंडों के छक्के छुड़ा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
बिहार के जमुई जिले में पिछले दिनों एक फर्जी आईपीएस पकड़ गया था, जिसका नाम मिथिलेश मांझी था। फर्जी आईपीएस ने सिकंदरा थाने की पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह के नाम के एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया। इसके लिए ठग ने आईपीएस की वर्दी और पिस्टल भी दी थी। अब मिथिलेश मांझी की शॉर्ट फिल्म आने वाली है, जिसका नाम 'फर्जी आईपीएस' है।
यह भी पढ़ें : बिहार के गोपालगंज में गैंगवार! पुलिस पर हमला, जवाबी फायरिंग में लगी गोली
4 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
दो लाख वाले फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी की फिल्म 'फर्जी आईपीएस' का ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसे अबतक यूट्यूब पर 1.16 लाख ज्यादा लोग देख चुके हैं। 1.20 मिनट के वीडियो में एक्शन, फ्लर्ट और ड्रामा दिखाया गया। इस फिल्म में मिथिलेश मांझी पुलिस की रोल निभा रहा है। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : बिहार में 6 कांवड़ियों की मौत, गुस्साए श्रद्धालुओं ने फूंकी पुलिस की गाड़ी; पढ़ें बांका में हुए हादसे की कहानी
रियल घटना पर बनी फिल्म
रियल लाइफ में मिथिलेश मांझी के साथ जो घटना घटी है, उसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। कैसे एक ठग ने पैसे लेकर मिथिलेश को फर्जी आईपीएस अफसर बना दिया। साथ ही फर्जी आईपीएस गुंडों के साथ फाइट भी करता है और रोमांस भी करता नजर आ रहा है। लोग मजे लेकर फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को देख रहे हैं।