whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

झुग्गी से भी बदतर है ये फ्लैट फिर भी किराया तीन लाख, फ्री में चूहे और गंदगी!

Weird News : एक घर जो जुग्गी से भी बदतर है, चूहों की भरमार है, बदबू है और दीवालों पर फफूंद लगी हुई है। इसका किराया सुनकर आपका दिमाग चकरा जायेगा।
12:27 PM Oct 29, 2024 IST | Avinash Tiwari
झुग्गी से भी बदतर है ये फ्लैट फिर भी किराया तीन लाख  फ्री में चूहे और गंदगी

Weird News : महंगे घर, बड़े और विशाल घर के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो है तो फ्लैट लेकिन उसकी स्थिति किसी झुग्गी वाले घर से भी बदतर है। इसके बावजूद इस घर का किराया सुनकर आपका दिमाग सन्न हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गंदे 2 BHK फ्लैट का किराया 3 लाख से अधिक है।

Advertisement

गंदगी से भरा फ्लैट अमेरिका के न्यूयॉर्क में है और इसे सबसे महंगी झुग्गी बस्ती वाला अपार्टमेंट भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिल्डिंग फफूंद और चूहे की बीट भरी हुई है। इस घर में इतने चूहे हैं कि चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि ये घर रहने लायक भी नहीं है।

घर का किराया लाखों में

इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर रहने लायक नहीं है लेकिन किराया 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) प्रति माह है। यहां रहने वाले मकान मालिक के खिलाफ लड़ने के लिए एक यूनियन बनाई है, जिसने कई शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं करवाई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : पैर छू लूं या माथा चूम लूं….अभिनव अरोड़ा के साथ सांसद बांसुरी स्वराज का वीडियो वायरल

Advertisement

34 वर्षीय हंटर बून नाम का शख्स इसी बिल्डिंग में रहता है और छत से नीचे गिरने वाली गंदगी और बदबू से तंग आकर किराएदार संघ की शुरुआत की थी। बून का कहना है कि इसी गंदगी के कारण उसे और उसके कुत्ते को सक्रमण हो गया और दोनों बीमार पड़ गए। उसका कहना था कि चूहों के मल के संपर्क आने से उन्हें गंदा संक्रमण हो गया था।

यह भी पढ़ें : जर्मनी की विदेश मंत्री का वीडियो क्यों हो रहा वायरल? एयरपोर्ट पर ही लगा झटका!

शख्स ने कहा कि अगर कोई इतना चार्ज कर रहा है, तो इमारत ऐसी क्यों दिखती है? क्या इसका मतलब यह नहीं है कि वे एक झुग्गी मालिक हैं? घर का मालिकाना हक जैकब सैक्स नाम के शख्स के पास है, जिनके पास क्षेत्र में कम से कम 21 इमारतें हैं। उनका कहना है कि केवल "चार मौजूदा किरायेदार हैं ... जो शिकायत करते हैं और विवाद कर रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि वे एक कार्यकर्ता किरायेदार है और जानबूझकर इस मुद्दे को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो