होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

तले हुए मेंढक वाला Pizza! इस देश में लॉन्च की गई अनोखी टॉपिंग में क्या-क्या?

पिज्जा हट ने चीन में एक नया पिज्जा लॉन्च किया है, जिसमें डीप फ्राई मेंढक को टॉपिंग की तरह इस्तेमाल किया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
06:30 PM Nov 25, 2024 IST | Ankita Pandey
Pizza Hut
Advertisement

Fried Frog Pizza: चीन अपने अजीबोगरीब और अतरंगी खाने के लिए जाना जाता है। इसी सिलसिले में एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पिज्जा पर ऐसी टॉपिंग की गई है कि इसे देखकर आपका मन खराब होना तय है। इस पोस्ट में एक पिज्जा के ऊपर डीप-फ्राइड मेंढक है। बता दें कि यह यूनिक क्रिएशन लोकप्रिय मोबाइल गेम डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस के साथ पिज्जा हट के कोलेब्रेशन का हिस्सा है। इस पोस्ट को देखकर लोगों ने अजीब रिएक्शन दिए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो

बता दें कि यह पिज्जा जानी मानी कंपनी पिज्जा हट का है, जिसे गोब्लिन पिज्जा का नाम दिया है। ये कंपनी का नया क्रिएशन है। इसमें टॉपिंग के रूप में डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग को यूज किया गया है। पिज्जा चेन ने इन नए पिज्जा को  18 नवंबर को एक वीचैट पोस्ट  के जरिए लॉन्च किया है।

इस पिज्जा को  तीन सेलेक्टेड लोकेशन से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। मसालेदार बेस के साथ इसके ऊपर ढेर सारा धनिया और पूरा बुलफ्रॉग डाला जाता है। हालांकि, जिन कस्टमर्स ने इस फूड को ट्राई किया, उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन में दिखाई गई इमेज से काफी अलग है। यहां हम  इस पोस्ट को आपके लिए शेयर कर रहे हैं।

 

Advertisement

आए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर इस नए मेंढक पिज्जा के बारे में मिले-जुले रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या यह एक विशाल मेंढक है या एक छोटा पिज्जा? वहीं दूसरे ने कहा कि तो क्या यह बोबा पिज्जा से बेहतर है या खराब? बता दें कि इस फ्रॉग पिज्जा की कीमत 169 युआन यानी लगभग 2000 रुपये हैं। यह डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस गेम की एक स्टोरी का हिस्सा है, जिसमें भूत अपनी खोज के दौरान पिज्जा हट आउटलेट से मिलते हैं। इस पोस्ट पर अब तक 16800 व्यूज हैं।

यह भी पढ़ें - Watch Video: इस मां का ये वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल, आंसू रोकना होगा मुश्किल

Open in App
Advertisement
Tags :
Bizarre pizza toppingFrog PizzaPizzaPizza Hut
Advertisement
Advertisement