बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
General Knowledge: आम बोलचाल की भाषा में रोजाना में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो असल में अंग्रेजी होते हैं, लेकिन हम उन्हें हिंदी मानते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शब्दों की लिस्ट लेकर आए हैं। जैसे बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं, ट्रेन का हिंदी नाम क्या है और साथ ही में चाय को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं ?
चाय पीना शायद सबको पसंद है लेकिन क्या आप चाय का शुध्द हिंदी नाम जानते हैं? आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।
साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं, आपको जानकारी है?
साइकिल हो हिंदी में द्विचक्र वाहिनी कहा जाता है।
चाय को हिंदी में क्या कहते हैं?
दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी कहा जाता है।
क्रिकेट (Cricket) को हिंदी में क्या कहते हैं? जानते हैं आप?
क्रिकेट को हिंदी में कहते हैं, गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता
अंपायर का हिंदी नाम क्या है?
दरअसल क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाले को हिंदी में निर्णायक कहते हैं।
बैंक शब्द का प्रयोग लगभग सभी करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये अंग्रेजी शब्द है तो हिंदी में क्या कहते हैं?
बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : देश का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
Police को हिंदी में क्या कहते हैं?
पुलिस हिंदी नाम राजकीय जन रक्षक है जिन्हें नगर पाल, आरक्षी भी कहते हैं।
मोबाइल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
मोबाइल को अंग्रेजी में Phone भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसा देश जहां दो शादियां हैं जरूरी, ना करने पर मिलती है सजा; जानें वजह
पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
पेट्रोल को हिंदी में शिलातैल या ध्रुवस्वर्ण कहा जाता है।
डॉक्टर का हिंदी नाम क्या है?
हिंदी में डॉक्टर को चिकित्सक, वैद्य या बैद कहते हैं। इन्हें हकीम भी कहा जाता है।