ऐसा कागज जो पानी में नहीं भीगेगा! बस लगाना है ये पाउडर
Hydrophobic Coating :आपने वाटरप्रूफ बैग, जूते, ग्लब्स, कपड़े आदि का उपयोग किया होगा या उनके बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर भी ऐसी चीजें बना सकते हैं। अगर आप अपने हाथ को गीला होने से बचाना चाहते हैं तो आपको बस एक पॉवडर लगाना है, पानी में डुबाने के बाद भी आपका हाथ नहीं भीगेगा।
हाइड्रोफोबिक कोटिंग से नहीं गीला होगा कागज
हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने के बाद कोई भी चीज वाटरप्रूफ बन जाती है। अगर आप अपने हाथ में इसका पॉवडर लगा लें तो आपका हाथ गीला नहीं होगा। इतना ही नहीं, अगर आप कागज के टुकड़े पर हाइड्रोफोबिक कोटिंग कर देते हैं, तो कागज पानी में गिरने के बाद भी गीला होकर खराब नहीं होगा।
आजकल वाटरप्रूफ चीजों की डिमांड बढ़ती जा रही है, चाहें मोबाइल फोन हो, जूते हों या कपड़े। वाटर प्रूफ होने इनके खराब होने की संभावना कम हो जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर पर भी हाइड्रोफोबिक कोटिंग के लिए पॉवडर बना सकता हैं?
View this post on Instagram
कैसे बनाएं ये पॉवडर?
इस पाउडर को बनाने के लिए आपको रबड़ की जरूरत पड़ेगी। रबड़ को लेकर आप उसे जला दें, उसके बाद जो उसकी राख बचेगी वो हाइड्रोफोबिक कोटिंग के लिए उपयुक्त होगी। जब आप इस राख को अपने हाथ पर लगा लेंगे और हाथ को पानी डुबोएंगे तो आपका हाथ गीला नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू बनाने को ऐसा अंग चुना, होंठो को पड़ेगा छूना, बूझो तो जानें
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक अगर इस पाउडर को आप कागज पर लगा देते हैं तो उस पर पानी का असर नहीं होगा। कागज गीला होने से बच जाएगा। हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने से किसी भी चीज को गीला होने से बचा सकेंगे। हाइड्रोफोबिक कोटिंग की गई जगह पर पानी, तेल, कीचड़ जैसे पदार्थ बिना चिपके फिसल जाते हैं, इनका कोई निशान भी नहीं बनता है।