whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? उत्तर जानते हैं आप ?

General Knowledge Quiz: अगर आप भी सरकारी नौकरी या फिर UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। क्योंकि आज आपकी जीके का टेस्ट होने वाला है...
10:49 AM Dec 07, 2024 IST | Hema Sharma
वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है  उत्तर जानते हैं आप

General Knowledge Quiz: यूपीएससी (UPSC) से लेकर एसएससी (SSC), बैंकिंग सेक्टर और रेलवे तक कोई भी नौकरी का एग्जाम हो उसे पास करने के लिए पेपर देना होता है। इस पेपर में जनरल नॉलेज (General Knowledge) के प्रश्न भी आते हैं। उसमें करंट अफेयर्स के प्रश्न तो आते ही हैं, उसी के साथ कुछ ऐसे भी प्रश्न आते हैं जो दिमाग घुमाकर रख देते हैं। कॉम्पिटिटिव एग्जाम में आने वाले ट्रिकी क्वेश्चन का जवाब देना इतना आसान भी नहीं होता। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी प्रश्न की लिस्ट लेकर आ रहे हैं, अगर जवाब जानते हैं तो गुड वरना उन्हें याद कर अपनी जीके स्ट्रांग कर लो। चलो फिर देर किस बात की देख लेते हैं वो ट्रिकी प्रश्न...

Advertisement

क्या आप जानते हैं इन प्रश्नों के उत्तर: 

1. वो कौन सी सब्जी है जिसके आगे ताला पीछे चाबी होती है।

उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर है लौकी।

Advertisement

2. वो कौनसी चीज है जिसे डालते ही ठंडा पानी भी खौलने लगता है?

Advertisement

उत्तर: इसका सही जवाब है बुझा हुआ चूना।

यह भी पढ़ें: आंख से दूध निकालने वाला कौन? 

3. भारतीय नोटों पर गांधी जी से पहले किसकी तस्वीर थी?

उत्तर: इस प्रश्न का सही जवाब है अशोक स्तंभ का चित्र।  

4. पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी पेड़ नहीं है?

उत्तर: ये देश है कतर जहां एक भी पेड़ नहीं है।

5. वो कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

उत्तर: सही जवाब है प्यास जो पानी पीते ही मर जाती है।

यह भी पढ़ें: भारत का भूतिया गांव, जहां नहीं रहता एक भी इंसान, 172 सालों से पड़ा है वीरान

मिठाई तो बहुत खाई होगी अब जवाब दो

6. वो कौन सी मिठाई है जिसके आगे फूल और पीछे फल का नाम आता है?

उत्तर: उस मिठाई का नाम है रस से भरा गुलाब जामुन।

7. हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर: सही जवाब है शिरस्त्राण जिसे इंग्लिश में और आम भाषा में हेलमेट कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: सिनेमा की मनहूस मूवी, जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो