whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

छींकने के बाद लोग क्यों कहते हैं God Bless You? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowledge : इंसान की उंगलियों के अलावा शरीर के किस हिस्से का निशान किसी दूसरे से नहीं मेल खाता? ऐसे ही दिलचस्प सवालों का जवाब जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए
08:15 AM Mar 23, 2024 IST | Avinash Tiwari
छींकने के बाद लोग क्यों कहते हैं god bless you  जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowledge: आपने गौर किया होगा कि जब कोई छींकता है तो अगल-बगल के लोग कहते हैं God Bless You। क्या आपने सोचा कि ऐसा क्यों कहा जाता है? आज हम आपको ऐसे कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

इंसान की उंगलियों के अलावा शरीर के किस हिस्से का निशान किसी दूसरे से नहीं मेल खाता?
उंगलियों के निशान के अलावा सबकी जीभ का निशान भी अलग होता है।

दुनिया में सबसे आम नाम क्या है?
मोहम्मद को दुनिया का सबसे आम नाम माना जाता है।

वो पक्षी जो चल नहीं सकते?
हमिंगबर्ड, लून, स्विफ्ट, किंगफिशर और ग्रेब ऐसे पक्षी हैं, जो चल नहीं सकते।

मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी है?
मनुष्य के जांघ की हड्डी कंक्रीट से भी अधिक मजबूत मानी जाती है।

एक बादल का वजन कितना होता है?
एक बादल का वजन लगभग दस लाख टन होता है।

यह भी पढ़ें: शराब कितनी देर में करती है दिमाग पर असर? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

टाई पहनने से दिमाग पर क्या असर पड़ता है?
एक अध्ययन के मुताबिक, नेकटाई पहनने से मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह 7.5 प्रतिशत तक कम हो सकता है, जिससे आपको चक्कर आने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।

कब नाखून तेजी से बढ़ते हैं?
गर्मियों में आपके नाखून तेजी से बढ़ते हैं क्योंकि इन दिनों छुट्टी पर लोग अधिक जाते हैं और छुट्टी के दिनों में तनाव कम होता है। तनाव कम होता है तो लोग नाखून कम कुतरते हैं।

छींकने के बाद लोग क्यों कहते हैं God Bless You?
जब आप छींकते हैं तो दिल एक मिलीसेकेंड के लिए रुक जाता है। इसीलिए लोग God Bless You कहते हैं।

यह भी पढ़ें:  कितने चरण में हुआ था पहला लोकसभा चुनाव? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

दुनिया में सबसे अधिक शाकाहारी लोग कहां रहते हैं? 
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 38% आबादी शाकाहारी है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो