whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खोए बेटे को वापस पाकर खुश थे 2 परिवार, फिर खुला ऐसा राज; मिनटों में खुशी हो गई छूमंतर

Ghaziabad and Dehradun Missing Son: गाजियाबाद और देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। दोनों शहरों में दो अलग-अलग परिवार का खोया हुआ बेटा वापस मिल गया। मगर सच सामने आने के बाद परिवार की खुशी तुरंत छूमंतर हो गई।
03:08 PM Dec 02, 2024 IST | Sakshi Pandey
खोए बेटे को वापस पाकर खुश थे 2 परिवार  फिर खुला ऐसा राज  मिनटों में खुशी हो गई छूमंतर

Ghaziabad and Dehradun Missing Son: देहरादून और गाजियाबाद में सालों पहले 2 परिवारों ने अपना बेटा खो दिया था। कई साल बाद जब बेटा वापस लौटा तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। हालांकि सच सामने आया तो सभी के होश उड़ गए। देहरादून का राजू और गाजियाबाद का मोनू एक ही निकले। आखिर ऐसा कैसे मुमकिन था? 2 जिलों के 2 घरों में एक जैसी शक्ल वाला शख्स कैसे हो सकता था? यह सवाल पुलिस को भी परेशान करने लगा और पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

Advertisement

16 साल पहले बिछड़ा था बेटा

देहरादून के एक परिवार ने अपने 9 साल के बच्चे को खो दिया था। 16 साल पहले हुई इस घटना को परिवार आज तक नहीं भूल पाया। हालांकि इसी साल जुलाई में एक शख्स ने उनके खोए हुए बेटे मोनू शर्मा होने का दावा किया। शख्स ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया था और राजस्थान लेकर चले गए थे। परिवार अपने बेटे को वापस पाकर बहुत खुश था। मगर पिछले शनिवार को जब गाजियाबाद से भी ऐसी ही कहानी सुनने को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र में लोकसभा में नया बदलाव! सांसदों की सीटों पर लगेंगी नेमप्लेट

Advertisement

31 साल पहले हुई थी किडनैपिंग

देहरादून में मोनू शर्मा बनकर गए शख्स ने गाजियाबाद के एक परिवार के साथ भी ऐसा ही खेल रचा। उसने परिवार वालों को बताया कि वही भीम सिंह है, जिसे 31 साल पहले किडनैप कर लिया गया था। शनिवार की शाम को जब गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

शख्स का सच सामने आने के बाद देहरादून पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया। देहरादून पुलिस इनचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप पंत का कहना है कि एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी को कोई मानसिक बीमारी है। अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि युवक के पैसों के लिए परिवार से झूठ बोला है। हालांकि उसके पास एक कहानी है, जो वो सभी को सुनाता है कि बचपन में उसे किडनैप कर लिया गया था और नए शहर में वो खो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोन से खुलेगा राज

गाजियाबाद पुलिस ने शख्स का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फोन से काफी जानकारी मिल सकती है। फोन से जुड़े एक नंबर को आखिरी बार गाजियाबाद के इंदिरापुरम से ट्रेस किया गया था। हालांकि आरोपी का फोन अभी तक नहीं मिला है। पुलिस मामले के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- कुतुब मीनार हटा दो, लाल किले में सबूत मिला तो कोर्ट जाएंगे… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो