Ghaziabad Court Room में लठबाजी का वीडियो वायरल, जज-वकील के बीच झड़प का कनेक्शन
Ghaziabad Court Room Viral Video : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गजब हो गया। वकील और जज के बीच बहस हुई और फिर मामला पुलिस के लाठीचार्ज तक पहुंच गया। पुलिस ने कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर वकील और जज के बीच बहस हुई थी और फिर मामला बिगड़ गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो जिला जज की कोर्ट में नाहर सिंह यादव एडवोकेट और उनके कई वकील साथियों की जिला जज से बहस हुई। बहस के बाद मामला झगड़े में बदल गया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई और फिर पुलिस बुलानी पड़ गई। जानकारी के अनुसार, कोर्ट की तरफ से पुलिस को सूचना दे दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज कर दिया।
इस लाठीचार्ज में वकील नाहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। इस कांड के बाद कचहरी में कामकाज ठप हो गया है। एहतियातन कई थानों की पुलिस को गाजियाबाद के जिला कोर्ट में तैनात किया गया है और जज को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में एक शख्स की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान जिला जज और वकीलों के बीच बहस हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्थिति कंट्रोल से बाहर दिखाई देने लगी। इसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी बुलवा ली और फिर वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : जर्मनी की विदेश मंत्री का वीडियो क्यों हो रहा वायरल? एयरपोर्ट पर ही लगा झटका!
वहीं वकीलों का कहना है कि जिला जज कोर्ट रूम में पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से दरवाजा बंद करके पीटा है। लाठीचार्ज के बाद वकील काफी गुस्से में हैं और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की है। एक तरफ जहां वकील धरने पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जजों ने भी कामकाज ठप कर दिया है।