जन्म से थी लड़की, बना दिया ट्रांसजेंडर, अमेरिकी सिविक एजेंसी का बड़ा कारनामा
Wrong sex on her birth certificate: हाल ही में माता-पिता बने दंपति के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब अस्पताल में पैदा हुई उनकी नवजात बेटी घर आते-आते ट्रांसजेंडर हो गई। दरअसल, स्थानीय नगर निगम विभाग ने उनकी बेटी के जन्म प्रमाण पत्र पर जेंडर कॉलम के सामने Male लिख दिया। जिससे अब दंपति को डर है कि कहीं उनकी बेटी को ट्रांसजेंडर की तरह जीवन न बीताना पड़े।
वहीं, सिविक एजेंसी का दावा है कि गलती से ऐसा हुआ है, वह इस गलती को सुधार लेगा। वहीं, दंपति ने स्थानीय रजिस्ट्रार ऑफिर पर अपने काम में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। ये पूरा मामला अमेरिका के nottinghamshire शहर का है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार 20 वर्षीय Grace Bingham 21 वर्षीय Ewan Murray बीते 8 अक्टूबर को माता-पिता बने थे।
ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व के अंदर लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; भड़क उठे लोग
So a man in his fifties is permitted the legal fiction of changing the sex marker on his birth certificate to female to pander to his delusions and fantasies but a baby girl, who actually is female but has been erroneously registered as male, can’t. Seriously? I give up! pic.twitter.com/UhPpwkMgFr
— Dr María Inés de la Cruz (@Strobe_Lightly) November 19, 2024
कहीं बेटी को ट्रांसजेंडर न मान लिया जाए
हाल ही में वह अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आए। जिस पर उनकी नवजात बेटी Lilah का जेंडर गलत लिख दिया। दंपति ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा कि वह बेटी के जन्म पर उन्हें खुशी हुई, लेकिन अब इस बात की चिंता है कि उनकी बेटी को ट्रांसजेंडर न मान लिया जाए। उनका आरोप है कि वे अधिकारियों से जन्म प्रमाण पत्र में हुई इस गलती को ठीक करवाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठी पत्नी तो रेलमंत्री आए याद, चंद मिनटों में पोस्ट हुई वायरल