बोनट पर बैठ युवती ने बनाई रील, यूपी पुलिस पर क्यों उठे सवाल? जानें, वायरल वीडियो का सच
Police Gypsy Viral Reel : रील बनाकर फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पुलिस की गाड़ी पर बैठकर रील बना रही है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। पुलिस ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
पुलिस की जिप्सी पर बैठ बनाई रील
वीडियो में लड़की 'सनम मेरे तुझे मैं कैसी लगती हूं' गाने पर रील बना रही है और औरैया पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर बैठी हुई है। पुलिस की गाड़ी पर बैठकर लड़की ने रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से कार्रवाई की मांग हो रही है।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और सवाल उठाया है कि आखिर कैसे कोई लड़की पुलिस की गाड़ी की बोनट पर बैठकर रील बना सकती है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लगता है इस लड़की को पुलिस से भी डर नहीं लगता है। हो सकता है कि कोई जानने वाला पुलिस में हो।
देखिए वीडियो
पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर नृत्य करते हुए युवती का वीडियो वायरल
Up 79 G 0158 नंबर की गाड़ी के बोनट पर नृत्य करते हुए नजर आ रही है युवती@Uppolice कानून का मजाक बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें !@auraiyapolice pic.twitter.com/ljAPKa8yi6
— Kurmi Surjeet Gangwar (@surjeetgangwar4) March 9, 2024
लोगों के कमेंट्स
एक ने लिखा कि लड़की सवाल कर रही है "बता मेरे सनम तुझको मैं कैसी लगती हूं" अब औरैया पुलिस के जवाब का इंतजार है। एक ने लिखा कि अब पुलिस बताए कि इनका यह वीडियो कैसा लगा? जिनके जिम्मे यह जीप है, उन्हें भी जवाब देना चाहिए कि अब उन्हें कैसा लग रहा है। एक ने लिखा कि औरैया पुलिस की अनुशानहीनता दिखाई दे रही है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस ही अनुशान में नहीं रहेगी तो आम जनता का क्या होगा।
यह भी पढ़ें : हे प्रभु, ये क्या हुआ! महिला ने लूट ली काजू कतली की ‘इज्जत’, बना डाला पकौड़ा
हालांकि पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में ले लिया है। औरैया पुलिस ने कहा है कि थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो पर क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है।