गोवा बीच पर रशियन महिला को कुत्तों ने घेरा, सीएम और मंत्री से की ये मांग
Goa Beach : गोवा में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। कई बार लोगों ने गोवा में सुविधाओं की कमी की शिकायत की लेकिन अब एक रशियन लड़की ने सीएम और राज्य सरकार से पर्यटकों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की, वरना वह बुरी तरह जख्मी हो चुकी होती।
रूस की रहने वाले महिला क्रिस्टीना ने बताया कि उस वक्त कुत्तों के समूह ने उस पर हमला कर दिया जब वह साइकिलिंग कर रही थी। इस तरह की घटनाएं बढ़ने के बाद खुद इस महिला ने एक वीडियो जारी कर सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है। इतना ही नहीं, महिला ने गोवा की जमकर तारीफ भी की है।
महिला का कहना है कि गोवा में सबकुछ ठीक था, लोग भी अच्छे हैं, साफ बीच है लेकिन मैं उस वक्त संकट में फंस गई जब लगभग 10 कुत्तों में मुझे घेर लिया और मेरे पास बचने का कोई तरीका नहीं था। इसी बीच स्थानीय लोग मेरी मदद के लिए आगे आए और उनकी वजह से मेरी जान बच पाई।
क्रिस्टीना नाम की महिला ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि सबकुछ ठीक है लेकिन खुले में बहुत कुत्ते घूम रहे हैं। जिसकी वजह से डर का माहौल है। इन कुत्तों को केयर सेंटर में भी रखा जा सकता है। महिला ने कहा कि बीच पर घूमने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें :बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पहुंची गर्लफ्रेंड, मां ने रंगे हाथ पकड़ा; सड़क पर हुआ बवाल
एक स्थानीय ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि ऐसा कई बार हो चुका है, जब कुत्ते पर्यटकों पर हमला कर देते हैं। यह शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि वह खाने की तलाश में यहां आ जाते हैं। सरकार को चाहिए कि इन्हें कहीं सुरक्षित जगह ले आए, जिससे पर्यटकों को परेशानी ना हो।