Video: 100 के नोट के लिए ‘जेम्स बॉन्ड’ बना दूल्हा, हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो वायरल
Meerut Girl Viral Video : शादी के लिए तैयार दूल्हे के गले में पड़ी माला से एक नोट तोड़ना शख्स को भारी पड़ गया। दूल्हा इस कदर नाराज हुआ कि 'जेम्स बॉन्ड' की तरह शख्स का पीछा करना शुरू कर दिया और तब तक नहीं रुका, जब तक कि उसे पकड़ कर लात नहीं बरसा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो मेरठ का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा बना एक शख्स छोटा हाथी गाड़ी के दरवाजे से लटका हुआ है। कुछ देर बाद गाड़ी रुक गई. दूल्हा और ड्राइवर नीछे उतरे। ड्राइवर के पास पहुंचते ही दूल्हे ने पैर से पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ और लोग पहुंच गए, जिन्होंने ड्राइवर को पीटा।
दावा किया जा रहा है कि शख्स दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से एक सौ रुपये का नोट तोड़कर भाग रहा था लेकिन जब दूल्हे ने उसका पीछा किया तो वह छोटा हाथी लेकर भागने लगा लेकिन दूल्हा भी कम नहीं था। 'जेम्स बॉन्ड' की तरह गाड़ी की खिड़की पकड़कर लटक लिया और गाड़ी रुकवा कर ही दम लिया। हालांकि विवाद की जड़ क्या है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
#मेरठ में दुल्हा घुड़चढ़ी पर था. उसकी नोटों की माला से एक चोर नोट खींचकर भागा
शादी की रस्में छोड़कर दुल्हा चोर के पीछे भागा. चोर ने लोडर स्टार्ट किया और निकलने लगा. दौड़ते लोडर में खिड़की से दूल्हे ने एंट्री मारी तो चोर लोडर छोड़ भागने लगा
दूल्हे ने चोर पकड़ा और जमकर धुनाई की pic.twitter.com/7liYToncMP
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) November 24, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वाह वाह, देसी जेम्स बॉन्ड, पकड़ के लूट का माल वापस ले आया। एक अन्य ने लिखा कि अपनी शादी का नजराना समझकर ही बेचारे गरीब को जाने देता, आखिर खुशी का मौका है। एक शख्स ने लिखा कि पुलिस को ये जांच करनी चाहिए कि इस व्यक्ति ने ऐसी कमांडो ट्रेनिंग पाई कहां से, ये एक आम आदमी के बस का काम नहीं है।
यह भी पढ़ें : Video: व्यापारियों के बीच ‘कपड़ा फाड़ युद्ध’, यूपी के औरेया से वीडियो वायरल
एक अन्य ने लिखा कि इससे यह पता चलता है दूल्हे को घाटा बिल्कुल नहीं पसंद है। एक ने लिखा कि दूल्हे का वीडियो देखकर दुल्हन गर्व से कहेगी, दूल्हे में दम तो है। एक अन्य ने लिखा कि गजब है भाई, कम से कम शादी के दिन कलाबाजी ना दिखाता। एक अन्य ने लिखा कि दूल्हे ने महफिल लूट ली है।
बता दें कि मेरठ पुलिस ने बताया है कि थाना परतापुर पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।