Gurugram: बॉयफ्रेंड के साथ थी सीरियस, युवती ने किराए पर साथ रहने से कर दिया मना, दिए ये अजीब तर्क
Woman gets rejected by renter for having a 'serious' boyfriend: गुरुग्राम में किराए पर घर लेना कितना मुश्किल है, इसका इस बात से पता चलता है कि एक लड़की ने दूसरी युवती को केवल इसलिए अपने साथ किराए पर रखने से मना कर दिया क्योंकि वह सीरियस रिलेशनशिप को पसंद नहीं करती है।
नेटिजन्स जमकर कर रहे कमेंट
रिजेक्ट होने वाले लड़की ने दूसरी युवती के साथ व्हाट्सएप पर हुई इस बातचीत को सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर डाल दिया है। लड़की की इस पोस्ट पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है भगवान इस दुनिया में ये क्या हो रहा है?
बॉयफ्रेंड के बारे में पूछताछ लोगों को लगी अटपटी
एक अन्य ने लिखा आप इस लड़की की बजाए भूत बंगाले में रह लेंगी तो बेहतर होगा। कुछ लोगों ने मना करने वाली लड़की की जमकर आलोचना की। सोशल मीडिया पर हुई दोनों लड़की की बातचीत के अनुसार पहले फ्लैट पर रहने वाली लड़की ने किराए पर उसके साथ रहने वाली इच्छुक लड़की से पूछा क्या तुम डेट पर गई हो?, क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है? सामने से जवाब मिला हां है, वह गुरुग्राम में ही रहता है।
लड़की ने casual रिलेशनशिप को दी तरजीह
दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ती है नई लड़की दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी 2025 में साथ आकर रहने की बात कहती है। फिर पहले से रह रही लड़की पूछती है क्या तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीरियस हो। दूसरी ने कहा हां। इस पर सामने वाली लड़की जवाब देती है वह casual रिलेशनशिप को पसंद करती है और ऐसा फ्लैटमेट चाहती है जिसकी पसंद भी वैसी ही हो। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो जाती है और इस चैट को सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: World’s Unluckiest Travellers: फूटी किस्मत ने बनाया मालामाल; मिला 8 लाख से ज्यादा का इनाम
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: पॉर्नस्टार मार्टिनी से लेकर आम का अचार तक, सबसे ज्यादा Google Search की गई हैं ये 7 रेसिपी