whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेयर ड्रायर ब्लास्ट और सेना के जवान की मौत में क्या है संयोग? पत्नी के साथ हुए हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल

Hair Dryer Blast: कनार्टक में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोरियर से आए एक हेयर ड्रायर में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।
06:04 PM Nov 21, 2024 IST | Pushpendra Sharma
हेयर ड्रायर ब्लास्ट और सेना के जवान की मौत में क्या है संयोग  पत्नी के साथ हुए हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल
हेयर ड्रायर में हुआ ब्लास्ट।

Hair Dryer Blast: कर्नाटक के बागलकोट में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां एक हेयर ड्रायर में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में घायल महिला को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े। मामला बागलकोट के इलकल शहर में रहने वाली महिला शशिकला के घर पर हुआ। शशिकला उस समय अपने घर पर नहीं थीं। ऐसे में उन्होंने कोरियर से आए हेयर ड्रायर को अपनी पड़ोसी बसम्मा यरनल को देने के लिए कह दिया।

Advertisement

अस्पताल में चल रहा इलाज 

बसम्मा ने जैसे ही इस ऑर्डर को लिया और शशिकला के कहने पर चलाकर देखने लगीं, तो इसमें विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि उसमें शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट की ठोस वजह सामने नहीं आई है। इस दुर्घटना में बसम्मा के दोनों हाथों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। चारों ओर खून बहने लगा। बसम्मा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

कर्नाटक: पार्सल में आया हेयर ड्रायर, चालू करते ही फटा; महिला के दोनों हाथ कटे

Advertisement

क्या है सेना के जवान की मौत का संयोग 

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बसम्मा एक पूर्व सैनिक की विधवा हैं। सैनिक की भी मौत 2017 में जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान शॉर्ट सर्किट से हुई थी। अब पुलिस इस मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सेना के जवान और उनकी पत्नी बसम्मा के साथ हुए हादसे में कोई समानता है। खास बात यह है कि शशिकला ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई ऑर्डर नहीं किया था, लेकिन डिलीवरी बॉय बार-बार फोन कर रहा था, ऐसे में उन्होंने अपनी पड़ोसी बसम्मा को ऑर्डर लेने के लिए कह दिया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Viral News: 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं, बीमारी में भी आना पड़ेगा; कंपनी के फरमान पर बवाल

हर एंगल से जांच  

पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह एक एक्सीडेंटल डिलीवरी थी या फिर ये हेयर ड्रायर किसी और के लिए था? क्या इसके पीछे कोई और भी मकसद हो सकता है? पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बसम्मा ही असली टार्गेट थीं? पुलिस की जांच इस बात को लेकर भी है कि क्या बसम्मा या शशिकला एक-दूसरे के खिलाफ कोई साजिश कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: स्टेशन की सीढ़ियों से गिरती लड़की को बचाते बुजुर्ग का वीडियो वायरल, क्यों भड़क उठे लोग?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो