whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'शार्पनर' का केस सुलझाने स्कूल पहुंची हरदोई पुलिस, क्या है 'पिंक बॉक्स?', जिससे दोस्त बनी 'कॉप'

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें हरदोई पुलिस बच्चों की समस्या सॉल्व करने के लिए स्कूल पहुंची है, जिसमें पेंसिल शार्पनर और लड़ाई के केस शामिल थे।
10:00 PM Dec 02, 2024 IST | Ankita Pandey
 शार्पनर  का केस सुलझाने स्कूल पहुंची हरदोई पुलिस  क्या है  पिंक बॉक्स    जिससे दोस्त बनी  कॉप
Pink Box hardoi Police

अक्सर कई केस में पुलिस  के बेहतरीन काम की तारीफ की जाती है, मगर क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस ने  पेंसिल शार्पनर की चोरी का केस सॉल्व किया है। जी हां  हरदोई पुलिस ने ऐसा ही कुछ किया है। बता दें कि हरदोई पुलिस ने इलाके के स्कूलों में पिंक बॉक्स लगाए थे और छात्रों से कहा गया था कि वे स्कूल में आने वाली समस्याओं के बारे में गुमनाम शिकायत दर्ज करने के लिए इन बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इलाके की पुलिस अधिकारियों से कहा गया था कि वे हर मंगलवार को स्कूल में जाकर बॉक्स खोलें और उसमें रखी शिकायतों का समाधान करें। इसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Advertisement

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

हरदोई पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स पर एक पोस्ट में शेयर किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए नवंबर महीने में पिंक कंप्लेंट बॉक्स में कुल 12 शिकायतें हासिल की हैं, जिनका उन्होंने तुरंत समाधान किया। इसमें कई अलग-अलग तरह की शिकायतें दर्ज की गई। कुछ छात्रों ने स्कूल बस में उनके साथ बदसलूकी की शिकायत की, अन्य ने कक्षा में अपने दोस्तों के साथ झगड़े की बात कही।

वहीं दो बच्चों ने कहा कि गणित की समस्याओं को हल न कर पाने के कारण शिक्षकों ने उनकी पिटाई की, जबकि एक छात्र ने क्लासमेंट्स के बारे में शिकायत की जो कक्षा में बहुत अधिक बात करते थे। वहीं बच्चों में से एक ने आरोप लगाया कि उसके क्लासमेट्स ने उसका शार्पनर चुरा लिया। यहां हम पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

बच्चों की समस्या का किया समाधान

पुलिस अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और पिंक बॉक्स में अपनी शिकायतें साझा करने वाले छात्रों से मिले। पुलिस ने ज्यादातर बच्चों की समस्या का समाधान किया और छात्रों के बीच झगड़े को भी सुलझाया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जाए और मामले को शांति से सुलझाया जाए। यूपी पुलिस के इस कदम से जमीनी स्तर पर बच्चों के भविष्य के लिए काम करना आसान होगा।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra की टॉप लिस्ट में है भारत की ये जगह, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे मुरीद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो