क्रैश हेलीकॉप्टर से जिंदा बच निकला शख्स, देखें आग के बीच कैसे मौत को दिया चकमा
Helicopter Crash : ब्राजील में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई है। हैरानी की बात ये है कि इस घटना में एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया, जबकि पूरा हेलिकॉप्टर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, हेलीकॉप्टर तेजी से नीचे की ओर आया और क्रैश हो गया। जमीन पर गिरने से पहले ही इस हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
घटना ब्राजील के कारुआरू में सोमवार को हुई है। एक हेलीकॉप्टर से तीन लोग उड़ान भर रहे थे लेकिन अचानक इसमें आग लग गई। इसमें सवार एक यात्री कुन्हा डॉस सैंटोस हेलीकॉप्टर के नीचे गिरने के बाद भी बच निकले। हेलिकॉप्टर तेजी से नीचे की ओर आता दिखाई दिया, इसमें आग लगी हुई थी। जब जमीन पर गिरा तो आग और तेज हो गई। हेलीकॉप्टर को नीचे आता देख कुछ लोग उस जगह पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर गिरा हुआ था।
चमत्कारिक रूप से बच गया यात्री
लोगों की भीड़ ने एक बिना कपड़े के जले हुए व्यक्ति को चलते हुए पाया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से घना, काला धुआं निकल रहा है। इस टक्कर में दो पायलटों की मौत हो गई, लेकिन 41 साल का यात्री झाड़ियों के बीच गिरा और वह चमत्कारिक रूप से बच गया था। परिवार के लोगों के ने बताया कि वह बुरी तरह जल गया था। हालांकि वह होश में था, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
A Robinson R44 Raven II (PR-OPS) crashed and burst into flames near Caruaru, Pernambuco, killing 2 of the 3 occupants.
The Certificate of Airworthiness of PR-OPS had been cancelled by ANAC in December 2019.https://t.co/11VnNB7kgo https://t.co/JY1SCHIcE5— Aviation Safety Network (ASN) (@AviationSafety) September 10, 2024
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए प्रतिबंधित था। बताया जा रहा है कि सर्विस के बाद इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और फिर हादसे का शिकार हो गया। जांच की जा रही है कि जब हेलीकॉप्टर पर उड़ान के लिए रोक लगाई गई थी, इसके बाद भी वह हवा में क्यों गया और उड़ान भरने की परमिशन कैसे मिली?