"मराठी लोगों का यहां स्वागत नहीं", नौकरी को लेकर मचा बवाल; HR को मांगनी पड़ी माफी
HR Apologises Over Job Post In Mumbai: आजकल जमाना इतना डिजिटल हो चुका है कि हर काम फोन पर ही घर बैठे-बैठे हो जाता है। अगर किसी को नौकरी भी चाहिए तो वह भी फोन पर ही पाई जा सकती है। ऐसा ही कुछ गुजरात की एक एचआर ने भी किया। उसने सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक डिजाइनर की पोस्ट शेयर की जसिमें भर्ती से जुड़ी जानकारी लिखी थी लेकिन बाद में कुछ ऐसा हो गया कि एचआर को माफी मांगनी पड़ी।
ग्राफिक डिजाइनर के लिए शेयर की थी पोस्ट
आपको बता दें कि गुजरात की एक एचआर को मुंबई में एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए नौकरी की पोस्ट शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जानवी सरना ने अब हटाए गए लिंक्डइन पोस्ट में, सैलरी और आवश्यक स्किल्स वाले पद के लिए नौकरी की आवश्यकताओं के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी मराठी लोगों का स्वागत नहीं करती।
एक यूजर ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
एक एक्स यूजर ने सरना की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ये हैं सूरत की जानवी सरना। ITCODE इन्फोटेक में HR भर्तीकर्ता। अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में, उन्होंने एक बहुत ही भेदभावपूर्ण स्थिति के बारे में लिखा- "मराठी लोगों का यहां स्वागत नहीं है"। इस पोस्ट में उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्रांच को भी टैग किया और उनसे उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।
DISCRIMINATION ALERT 🚨
Hi @MumbaiPolice @MahaCyber1
This is Janvi Sarna from Surat. HR recruiter in IT CODE INFOTECH.In one of her linkedIn post she mentioned a very discriminatory condition
“#Marathi People are not welcome here”.
Please take action.
1/#StopHatingMarathis pic.twitter.com/Gm3GZ0G4ca— सुक्टा बोंबिल (@suktabombil) May 4, 2024
पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर फैलने लगा और यूजर्स इस पर कमेंट करने लगे। इसके बाद सरना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया और सार्वजनिक माफी मांगी। इसके साथ-साथ कंपनी ITCODE इन्फोटेक ने भी स्पष्टीकरण जारी किया।
सरना ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "मैं वास्तव में माफी मांगती हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक ग्राफिक डिजाइनर जॉब ओपनिंग पोस्ट की थी और एक आपत्तिजनक वाक्य की वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। वह उन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करतीं जो किसी के खिलाफ भेदभाव करती हैं। यह उनकी भूल की वजह से ही था कि उन्होंने इस नौकरी के बारे में वहां पोस्ट किया।
कंपनी ने भी शेयर किया पोस्ट
ITCODE इन्फोटेक ने सरना द्वारा लिंक्डइन पर साझा किए गए पोस्ट के संबंध में यह बयान जारी किया। आपको बता दें कि घटना के बाद, सरना ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से अपनी प्रोफाइल फोटो हटा दी और वर्क एक्सपीरियंस लिस्ट से उन कंपनियों के नाम हटा दिए जिनमें उन्होंने पहले काम किया है जिसमें उनकी मौजूदा कंपनी का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच पोलिंग अफसर का ‘सेक्स चेंज’, पीली साड़ी वाली से ज्यादा वायरल हुई तस्वीर