IAS टीना डाबी ने BJP नेता के सामने क्यों झुकाया सिर? सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे सवाल
IAS Tina Dabi Viral Video: तेज तर्रार IAS टीना डाबी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। बाड़मेर की जिलाधिकारी बनने के बाद आईएएस टीना डाबी के कई वीडियो वायरल हुए। कभी वह सफाई को लेकर दुकानदारों को फटकार लगाती दिखाई दीं तो कभी स्पा और मसाज पार्लर में छापे मारने के बाद चर्चाओं में आ गईं। अब टीना डाबी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता सतीश पुनिया के सामने टीना डाबी खड़ी हैं और बार-बार सिर झुका रही हैं। सतीश पुनिया के सामने 7 सेकंड में करीब 5 बार टीना डाबी ने अपना सिर झुकाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कुछ लोग IAS की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल अपने जन्मदिन के मौके पर सतीश पुनिया बाड़मेर पहुंचे थे। जहां उन्होंने साफ सफाई को लेकर टीना डाबी के कड़े रुख की सराहना की और कहा कि दादागिरी करके सफाई करवाई जा रही है। ऐसा ही रहा तो बाड़मेर भी इंदौर बन जाएगा।
जब सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गए और
मजाकिया अंदाज़ में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी से कहा, "दादागिरी करके सफाई करवा रही हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा"
तब टीना डाबी जी महज 10 सेकंड में 5 बार सिर झुकाई लेकिन प्रणाम स्वीकार नहीं किया गया
क्योंकि दलित है इसलिए… pic.twitter.com/zUbmizsHp5— Ayush $ingh (@Ayush_singhAs) October 24, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि टीना डाबी ने अपनी शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज में एक मिसाल कायम की है और उनका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक अन्य ने लिखा कि यह बाड़मेर को इंदौर की तरह सफाई अभियान चलाकर नंबर वन बनाकर छोड़ेंगी। एक अन्य ने लिखा कि सिर झुकाना कमजोरी नहीं है बल्कि ये आईएएस अधिकारी के स्वभाव को दिखाता है।
यह भी पढ़ें : IAS टीना डाबी के ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर्स में मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला
एक अन्य ने लिखा कि आईएएस अधिकारी की जब कोई नेता तारीफ करता है तो ये उसके लिए खुशी की बात होती है। अगर सिर झुका भी दिया तो इसमें क्या समस्या है? एक अन्य ने लिखा कि इस तरह का व्यवहार बिलकुल ठीक नहीं है। एक आईएएस अधिकारी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।