वाह क्या देशभक्ति है! बिना एक पैर के सेना की वर्दी पहन बच्चे ने किया गजब का डांस, वायरल हो गया वीडियो
Independence Day Viral Video : 15 अगस्त 2024 को देशवासियों ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। सभी देशभक्ति में डूबे दिखाई दिए। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, यहां एक दिव्यांग शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सेना की ड्रेस पहने देशभक्ति गाने पर डांस कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सुकमा छत्तीसगढ़ के उन क्षेत्रों में आता है, जो नक्सल प्रभावित है। 15 अगस्त के मौके पर इस क्षेत्र का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 41 सेकंड के इस वीडियो में एक दिव्यांग लड़का कई बच्चों के बीच में सेना की वर्दी पहनकर पूरे जोश में डांस कर रहा है। देखने पर यह लग रही नहीं रहा है कि इस लड़के पास एक पैर नहीं है।
बच्चे का जबरदस्त डांस वायरल
78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। दिव्यांग लड़का वो सारे स्टेप्स कर रहा है जो अन्य बच्चे कर रहे हैं। उसका जज्बा और उत्साह देखकर लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा के इस दिव्यांग बच्चे ने एक पैर पर डांस कर दिखाया कि सच्ची देशभक्ति दिल से होती है। एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद इस बच्चे को सैल्यूट करने का मन कर रहा है। एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर मुझे हिंदुस्तानी होने पर गर्व हो रहा है।
यह भी पढ़ें : दरोगा जी का जलवा है…आओ, थप्पड़ खाओ फिर आगे जाओ; वीडियो हो रहा वायरल
एक अन्य ने लिखा कि एक पैर में चलना मुश्किल होता है लेकिन देशभक्ति में इस दिव्यांग बच्चे ने एक पैर में खूब डांस किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “जलवा तेरा जलवा-जलवा”, एक पैर पर देशभक्ति गीत पर डांस कर रहे इस दिव्यांग बालक के देश के प्रति प्रेम के हौसले को सलाम।