whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

16 सौ करोड़ के घर में रहता है ये कपल, अंबानी-अडानी नहीं तो कौन?

Indian Couple Buy Most Expensive House: भारतीय कपल पंकज ओसवाल और राधिका ओसवाल ने दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक घर को खरीदा है जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटियों के नाम पर रखा है...
12:20 PM Dec 09, 2024 IST | Hema Sharma
16 सौ करोड़ के घर में रहता है ये कपल  अंबानी अडानी नहीं तो कौन

Indian Couple Buy Most Expensive House: हर किसी का सपना होता है कि वो आलीशान घर के मालिक हो और उसमें रहे। लेकिन सभी का ये सपना पूरा नहीं होता, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो करोड़ों के लग्जरी होम में रहते हैं। अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया के बारे में तो आप जानते ही हैं, जो 15,000 करोड़ रुपये का है। वहीं एक और इंडियन कपल ने अपने सपने को साकार कर लिया है और उन्होंने दुनिया के सबसे महंगे और आलीशान घरों में से एक को खरीदा है जिसकी कीमत 1,649 करोड़ रुपये है।

Advertisement

कौन हैं वो जिन्होंने खरीदा करोड़ों का महंगा घर

हम जिस कपल की बात कर रहे हैं वो स्विट्जरलैंड में रहने वाले भारतीय अरबपति दंपति पंकज और राधिका ओसवाल। कपल ने  200 मिलियन डॉलर जो इंडियन रुपये में करीब 1,649 करोड़ रुपये है का महंगा घर खरीदा है। इस आलीशान घर में कपल शिफ्ट हो गया है जो 40,000 वर्ग मीटर में फैला है।

यह भी पढ़ें:मोबाइल ने महिला को बनाया लखपति, कॉम्पिटिशन भी ऐसा, जिसमें हर कदम पर पैसा

Advertisement

कहां है ये घर

अब ये जान लेते हैं कि पंकज और राधिका ओसवाल ने जो घर खरीदा है वो जिनेवा से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर, गोगिंस के आकर्षक गांव में माउंट ब्लैंक की बर्फीली चोटियों के पास बसा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये घर वॉड कैंटन में बनी सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है। कपल ने अपने का नाम अपनी बेटियों वसुंधरा और रिडी के नाम पर रखा है। आपको बता दें कि ये कपल पिछले 10 सालों से स्विट्जरलैंड में रह रहा है।

Advertisement

किसने किया घर डिजाइन

पंकज और राधिका ओसवाल के इस घर जिसका नाम 'विला वारी' रखा है को जेफरी विल्क्स नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया है। ये एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं जिन्होंने ओबेरॉय और लीला होटल को डिजाइन किया है।

यह भी पढ़ें: सिनेमा की मनहूस मूवी, जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान, जानें कैसे बनी रहस्यमयी फिल्म

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो