whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जूनियर वाइफ की है जरूरत! भारतीय इंजीनियर ने जॉब के लिए निकाली वैकेंसी, लड़कियों ने लगा दी क्लास

Linkedin Post Viral : प्रोफेशनल वेबसाइट पर एक इंजीनियर ने पोस्ट लिखकर बताया कि उसे 'जूनियर पत्नी' जरूरत है। यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इस पर अब विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस पोस्ट को डिलीट कर देना चाहिए।
07:08 PM Apr 09, 2024 IST | Avinash Tiwari
जूनियर वाइफ की है जरूरत  भारतीय इंजीनियर ने जॉब के लिए निकाली वैकेंसी  लड़कियों ने लगा दी क्लास

Linkedin Post Viral :  सोशल मीडिया के जरिए तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों की तलाश करती हैं। कंपनियों से जुड़े तमाम लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर योग्य कर्मचारी या उम्मीदवार की खोज करते हैं। हालांकि एक इंजीनियर ने प्रोफेशनल वेबसाइट Linkedin पर जूनियर वाइफ की हायरिंग के लिए पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद उसे लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

Advertisement

जूनियर पत्नी के लिए निकाली वैकेंसी

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीतेन्द्र सिंह ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया कि वह एक जूनियर पत्नी की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मैं अपने जीवन के लिए एक जूनियर पत्नी की तलाश कर रहा हूं। कृपया अनुभवी उम्मीदवारों (पत्नियां) आवेदन न करें। मैं अनुभवी लोगों के लिए अलग से भर्ती आयोजित करूंगा। केवल शून्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। तीन बार इंटरव्यू होंगे और अंत में आमने -सामने बैठकर इंटरव्यू होगा।

इसके साथ उन्होंने लिखा कि खाना पकाने में कम से कम दो साल का अनुभव हो, रात में जागने और मसालेदार बिरयानी बनाने की क्षमता हो, बातचीत करने में ठीक हो, सम्मानजनक और सभ्य हो, आज्ञाकारी और प्यार करने वाली होना चाहिए। जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

Advertisement


पूर्वा भटनागर ने लिखा कि यह किस प्रकार की पोस्ट है और लिंक्डइन इस प्लेटफॉर्म पर इस बकवास की अनुमति कैसे दे सकता है? यह इंस्टाग्राम या फेसबुक नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की पोस्ट आपकी नौकरी को नुकसान पहुंचाएगी। इस तरह का रवैया आपकी नौकरी ले सकता है या POSH शिकायत का विषय बन सकता है।

एक अन्य ने लिखा कि आप इसे डेटिंग साइट पर क्यों नहीं पोस्ट कर रहे हैं, वहां से आपको अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है। एक अन्य ने लिखा कि इस पोस्ट की वजह से इंडियंस का मजाक बनाया जा रहा है, इस पोस्ट को डिलीट कर देना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें : नशे की लत से बचाने के लिए आ गई वैक्सीन, अब नहीं होगा ड्रग्स का असर

हालांकि इस पोस्ट को मजाक के तौर पर लेने की सलाह देने वालों की भी कमी नहीं है। कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक है और इसे मजाक के तौर पर लिया जाए। इस पर बहस करने और विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो