रेलवे की ALP भर्ती पर विवाद, युवाओं ने जताई नाराजगी, वैकेंसी को बताया मजाक, आखिर क्यों?
Railway ALP Recruitment Controversy: भारतीय रेलवे की तरफ से हाल ही में सहायक लोको पायलट (ALP) की भर्ती निकाली गई है। रेलवे ने 6 साल के लंबे इंतजार के बाद 5696 पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, रेलवे की इस वैकेंसी से देश के युवा खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि 6 साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे में ALP की जो भर्ती निकाली गई है और वह बहुत कम है। इतना ही नहीं इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने इसे एक बहुत बड़ा मजाक बताया है। अब इस भर्ती को लेकर युवा सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसको लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर #रेलवेभर्ती और #IncreaseRailwayALPVacancy ट्रेंड कर रहा हैं।
"जनसंख्या बढ़ गई। रेल बढ़ गई। लोग बढ़ गए। रेलवे ट्रैक बढ़ गए। रेलयात्री बढ़ गए। क्या रेलवे ड्राइवर के पद नहीं बढ़े? रेलवे की नई भर्ती में इतने पद कैसे घट गए? 6 साल में भर्ती आई और वह भी 64,000 पदों से घटकर 5,696 पदों पर आई, ये ठीक नहीं है।" यह निजीकरण का परिणाम है?? #ShameOnRRB pic.twitter.com/GZG9AGiZn8
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) January 19, 2024
माननीय रेलवे मंत्री जी, यह रेलवे विद्यार्थियों के साथ कहां का न्याय है एक तो पूरे 5 वर्षों के बाद रेलवे में नई भर्ती आई! वह भी ऊंट के मुंह में जीरा ?छात्र अपनी हक मांग रहे हैं, आपसे भीख नहीं!#IncreaseRailwayALPVacancy@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @Central_Railway @PMOIndia pic.twitter.com/De02oJysHC
— Chandrashekhar ChandrashekharMeena (@Chandra31613053) January 20, 2024
रेलवे में 6 साल बाद आई भर्ती (ALP),
पद 6 हजार से भी कम।
RRB करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ कर रहा अन्याय l #IncreaseRailwayALPVacancy @RailMinIndia @PMOIndia @AshwiniVaishnaw
.
.
#khansir #Railway_Vacancy_Increase_Karo #Railways #khanglobalstudies #RRB pic.twitter.com/4nAWo8OxZg— Khan Global Studies (@kgs_live) January 19, 2024
युवाओं ने वैकेंसी को बताया मजाक
अब तक X (पूर्व में ट्विटर) पर #रेलवेभर्ती के साथ 75.4K पोस्ट किए जा चुके हैं, वहीं #IncreaseRailwayALPVacancy के साथ तो लाखों पोस्ट किए जा चुके हैं। इन हैशटैग के साथ पोस्ट करते हुए युवाओं ने सरकार से सवाल पूछा है कि इन 6 सालों में जनसंख्या बढ़ गई, रेल बढ़ गई, रेलवे ट्रैक बढ़ गए, यहां तक कि रेलयात्री भी बढ़ गई। क्या रेलवे ड्राइवर के पद नहीं बढ़े? ऐसे कैसे रेलवे की नई भर्ती में घट गई? 6 साल में भर्ती आई भी तो 64,000 पदों से घटकर 5,696 पदों पर। यह सब ठीक नहीं है।
● रेलवे में रिक्त पदों की संख्या- 3 लाख पद
● 5 साल बाद नई रेल्वे भर्ती (ALP) - 5,696 पद
* यह 5 हजार रेलवे ड्राइवर के पद क्या ऊंट के मुंह में जीरा नहीं है? यह भर्ती करोड़ों युवाओं के साथ भद्दा मजाक नहीं है? सरकार ने संपूर्ण रेलवे को क्या निजी हाथों में बेच दिया है? #ShameOnRRB pic.twitter.com/4YUua2dUnt— Hansraj Meena (@HansrajMeena) January 18, 2024
रेलवे में रिक्त पद- 3 लाख
अब नहीं तो फिर 🔥🙏🤔🤔
~ 5 साल बाद रेल्वे भर्ती (ALP) - 5,696 पद 🤔
~ यह भर्ती करोड़ों युवाओं के साथ भद्दा मजाक नहीं है?
~ सरकार ने संपूर्ण रेलवे को क्या निजी हाथों में बेच दिया है?#IncreaseRailwayALPVaccancy @AshwiniVaishnaw @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/4bdmmVIoAX— Subodh Ranjan (@SubodhR69573095) January 20, 2024
रेलवे में रिक्त पद- 3 लाख
~ 5 साल बाद रेल्वे भर्ती (ALP) - 5,696 पद
~ यह भर्ती करोड़ों युवाओं के साथ भद्दा मजाक नहीं है?
~ सरकार ने संपूर्ण रेलवे को क्या निजी हाथों में बेच दिया है? #ShameOnRRB #RahulGandhi #NyayYoddha pic.twitter.com/EczKKXSvdX— Manraj Meena (@ManrajM7) January 19, 2024
मीम्स भी हो रहे हैं वायरल
रेलवे के इस भर्ती पर लोगों का गुस्सा नहीं रुका, लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर इन हैशटैग के साथ तंजनुमा मीम्स भी बना रहे हैं।