इन्फ्लुएंसर चोरी के सामान से बनाती थी वीडियो, पुलिस की नजर पड़ी तो हुई गिरफ्तार
Social Media Influencer Arrested : एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दुकान से सामान चुराने और उसका इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उस चोर की तलाश थी, जिसने दुकान में चोरी की घटना और धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह चोरी के सामानों के साथ वीडियो बना रही थी।
अमेरिका के फ्लोरिडा के एक टारगेट स्टोर से कथित तौर पर चुराए गए सामानों की खेप के साथ वीडियो बनाने के बाद इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया। केप कोरल पुलिस के हवाले से बताया गया कि 22 साल की इन्फ्लुएंसर मार्लेना वेलेज पर 30 अक्टूबर को केप कोरल टारगेट में चोरी करने का आरोप लगा है।
लगभग 50 हजार का लगाया था चूना
पुलिस के आरोपों के मुताबिक, लगभग 50,000 रुपये के घरेलू सामान और कपड़े चुराने के आरोप हैं। पुलिस के अधिकारियों का आरोप है कि वेलेज ने स्टोर से 16 वस्तुओं को एकत्रित किया और सेल्फ-चेकआउट पर बारकोड को बदल दिया था। इससे महंगे सामानों को कम कीमत पर खरीदकर चली गई थी।
यह भी पढ़ें : महिला ने हैंडसम पति के लिए निकाला अनोखा विज्ञापन, देखते ही छूट जाए हंसी
इसके बाद चुराए गए सामानों की खेप दिखाने के बाद एक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर को दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन्फ्लुएंसर ने "डे इन द लाइफ ऐज ए मॉम" शीर्षक से एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह स्टोर पर दिखाई दे रही थी। वीडियो में सामान को एकत्रित कर रही है और उन्हें अपनी कार में रखती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : इन्फ्लुएंसर की मौत का वीडियो वायरल, मरने से पहले वीडियो शेयर कर लिखी थी ये बात
पुलिस ने इसके बाद संदिग्ध महिला की फोटो जारी की। इसके बाद एक मुखबिर ने उसकी पहचान बताई और जानकारी दी कि वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वेलेज को पिछले हफ्ते ली काउंटी जेल भेज दिया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई और फिर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।