महिला ने हैंडसम पति के लिए निकाला अनोखा विज्ञापन, देखते ही छूट जाए हंसी
Viral Wedding Advertisement : शादी के लिए हैंडसम लड़के की तलाश करती 30 साल की महिला का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अखबार में छपे विज्ञापन को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस विज्ञापन का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ विज्ञापन देने वाली लड़की की खिंचाई कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर इस विज्ञापन में ऐसा क्या लिखा हुआ है।
विज्ञापन देने वाली महिला सामाजिक क्षेत्र में काम करती है और उसकी उम्र 30 साल है। वह एक नारीवादी है और उसे 25 -28 साल की आयु का दूल्हा चाहिए। इतना ही नहीं, दूल्हा हेल्दी और फिट होना चाहिए। लड़के को लेकर लिखा गया है कि वह एक सफल व्यवसाय चलाता है और उसके पास एक बंगला या 20 एकड़ का फार्महाउस हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
इसके आगे जो बातें लिखीं गई हैं, उसे पढ़कर कुछ हंस रहे हैं तो कुछ खिंचाई कर रहे हैं। आगे लिखा है कि दूल्हे को खाना पकाना आना ही चाहिए और वह डकार या फार्ट ना करता हो। अखबार में छपे इसे विज्ञापन को सोशल मीडिया यूजर @rishibagree ने शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
देखें वायरल वीडियो पोस्ट
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब दस मिनट में दूल्हा डिलीवर करने की व्यवस्था भी शुरू होनी चाहिए। एक ने लिखा कि ये मजाक है या वैवाहिक विज्ञापन? एक ने लिखा कि क्या आपको पता है कि ऐसे मूर्ख भी हैं जो इस अवसर के लिए अपने माता-पिता को भी बेच सकते हैं? एक अन्य ने लिखा कि लगता है पूंजीवाद से लड़ने के लिए, दीदी को पूंजी की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : मंडप में दूल्हे की जॉब पसंद न आई तो शादी ठुकराई, बोली-सरकारी नौकरी वाला चाहिए
एक ने लिखा कि अब कुकिंग भी आनी चाहिए तो सीधे खाना बनाने वाले को ही रख लो। एक अन्य ने लिखा कि इन्हें नौकर चाहिए या पति? एक ने लिखा कि नारीवादी वाली महिला को इतने धन की क्या जरूरत है? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या ये मजाक है? ऐसे कौन पति खोजता है भाई?