whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में रहना हो जाएगा मुश्किल, जानें नारायण मूर्ति ने क्यों दी ये चेतावनी

Infosys co-founder Narayana Murthy : ट्रैफिक और प्रदूषण के कारण पहले से ही बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में भी रहना मुश्किल होता जा रहा है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।
07:36 AM Dec 23, 2024 IST | Avinash Tiwari
पुणे  बेंगलुरु और हैदराबाद में रहना हो जाएगा मुश्किल  जानें नारायण मूर्ति ने क्यों दी ये चेतावनी

Infosys co-founder Narayana Murthy : IT कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने जलवायु परिर्वतन को लेकर लोगों को आगाह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में देश के कई हिस्से रहने के लायक नहीं रह जाएंगे। जरूरत रहते अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद पर भी अधिक बोझ पड़ेगा और ये शहर भी रहने लायक नहीं रहेंगे।

Advertisement

पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए नारायण मूर्ति ने कहा कि जिस तरह तापमान और मौसम में बदलाव हो रहा है, इस ओर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। मौसम और तापमान में बदलाव के कारण बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में बड़े पैमाने पर लोग आकर बसेंगे। ये पलायन उन शहरों से होगा जो जलवायु परिवर्तन के कारण रहने लायक नहीं रहेंगे।

बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद पर पड़ेगा असर

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक और प्रदूषण के कारण पहले से ही बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में भी रहना मुश्किल होता जा रहा है। ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ग्लोबल सिटीज इंडेक्स (Oxford Economics Global Cities Index) की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की रैंकिंग अन्य भारतीय शहरों की तुलना में सबसे ऊपर थी। वैश्विक स्तर पर मुंबई 427वें, दिल्ली 350वें और बेंगलुरु 411वें स्थान पर है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर शत्रुघन सिन्हा पर कसा तंज! खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

Advertisement

... बड़े पैमाने पर ना हो पलायन

नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत में हमें, विशेषकर कॉर्पोरेट क्षेत्र को, राजनेताओं और नौकरशाहों के साथ सहयोग करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि बड़े पैमाने पर पलायन न हो। यही बड़ी चुनौती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और कुछ अफ्रीकी देश तापमान वृद्धि को लेकर संवेदनशील हैं। उन्होंने एक भविष्यवाणी का भी जिक्र किया कि आने वाले 20-25 वर्षों में भारत में कुछ स्थान रहने लायक नहीं रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 2 लड़कियों को हुआ इश्क वाला Love, शादी के लिए किया गजब का काम

इसके साथ ही नारायण मूर्ति से देश के युवाओं से समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "हमें समाज के वंचित वर्गों की देखभाल करनी चाहिए, अन्यथा हम जानवरों से कम नहीं हैं। केवल राष्ट्रीय ध्वज में खुद को लपेटने से कोई सच्चा राष्ट्रवादी नहीं बन जाता।"

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो