whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐसी कौन-सी सब्जी है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं? मजेदार सवालों के जवाब

Interesting Question Answer : कुछ ऐसे सवाल जिनके जवाब आपके दिमाग को चकरा देंगे। आइये ऐसे ही कुछ दिलचस्प और मजेदार सवालों के जवाब जानते हैं।
02:13 PM Sep 27, 2024 IST | Avinash Tiwari
ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं  मजेदार सवालों के जवाब

Interesting Question Answer : आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके जवाब बता पाना आसान नहीं है। आप नीचे दिए गए सवालों को पढ़िए और इनके जवाब देने की कोशिश कीजिए। इन सवालों के जवाब आपके दिमाग को चकरा देंगे। सारे सवालों और उनके जवाबों को पढ़ने के बाद यह जरूर बताना कि आपको कितने सवालों के जवाब पहले से पता थे।

Advertisement

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून महीने में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई एक शहर का नाम है।

सवाल : हाथ या पैर की जगह नाक से कौन सा जानवर अपना काम करता है?
जवाब : हाथी ऐसा जानवर है, जो अपनी नाक (सूंड) से अपना काम करता है।

Advertisement

सवाल : ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसमें लकड़ी नहीं होती है?
जवाब : केले के पेड़ में कभी भी लकड़ी नहीं होती।

Advertisement

सवाल : वो कौन सा शब्द है जिसे हमेशा गलत लिखते हैं?
जवाब : वो शब्द गलत ही है।

सवाल : वह क्या है जो कभी ऊपर नहीं जाती बल्कि नीचे ही आती है?
जवाब : बारिश हमेशा नीचे की तरफ ही आती है।

सवाल : एक ऐसा शब्द, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आ जाते हैं?
जवाब : गुलाब जामुन

सवाल : शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब : दांत जन्म के बाद आते हैं और अधिकतर लोगों के मौत से पहले ही टूट जाते हैं।

सवाल : ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?
जवाब : लौकी (लॉक- ताला) (की-Key)

(आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए ये कॉलम शुरू किया गया है। इसके सवाल हास्य पर आधारित हैं।)

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो