whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

धरती पर एक सेकंड में कितनी बार गिरती है बिजली? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge : बारिश के मौसम में कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरती है, आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। क्या आपको पता है कि एक सेकंड में कितनी बार बिजली गिरती है?
04:21 PM Jul 26, 2024 IST | Avinash Tiwari
धरती पर एक सेकंड में कितनी बार गिरती है बिजली  जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

General Knowledge : हम आपके कुछ ऐसे प्रश्नों को लेकर आते हैं, जिससे जाहिर तौर पर आपका ज्ञानवर्धन जरूर होता होगा। कुछ ऐसे प्रश्नों की सूची हम आपके सामने लेकर आए हैं, जो बेहद दिलचस्प हैं। बारिश के मौसम में बिजली गिरने की कई घटनाएं होती रहती हैं। कई बार बिजली की कड़कड़ाहट सुनकर रोंगटे खड़े हो जाता हैं लेकिन क्या आपको पता है कि धरती पर बिजली गिरने की प्रति सेकंड कितने घटनाएं होती हैं? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

धरती सबसे अधिक कब और कहां गर्म हुई थी?
पृथ्वी पर दर्ज किया गया सबसे गर्म तापमान 134 F (56.67 C) था। यह रिकॉर्डिंग डेथ वैली, नेवादा में जुलाई 1913 में ली गई थी।

किस जानवर के पास फेफड़ा नहीं होता है?
चींटियों के फेफड़े नहीं होते। वे अपने शरीर के किनारों पर स्थित छोटे छिद्रों से सांस लेती हैं जिन्हें स्पाइरैकल कहा जाता है।

किस जीव की धड़कने तीन किमी दूर से सुनी जा सकती हैं ?
दावा किया जाता है कि ब्लू व्हेल एक ऐसा जीव है जिसके दिल की धड़कनें 3 किलोमीटर दूर से भी सुनाई दे जाती हैं।

पानी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा पीया जाने वाले पेय कौन सा है?
चाय को दुनिया में दूसरा सबसे अधिक पीया जाने वाला पेय माना जाता है।

टॉयलेट पेपर से पहले किस चीज का होता था इस्तेमाल?
टॉयलेट पेपर से पहले मकई छिलकों का उपयोग पोंछने के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें : किस जानवर के 95% बच्चे नहीं हो पाते जवान? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

अब तक की सबसे बड़ी समुद्री लहर कब और कहां आई थी?
अब तक की सबसे बड़ी लहर अलास्का के लिटुआ खाड़ी में दर्ज की गई थी। 1958 में इसकी ऊंचाई 1,720 फीट तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : बाबा साहब के पास कितनी डिग्रियां और किताबें थीं? गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

पृथ्वी के अलावा और किस गृह पर जीवन है?
पृथ्वी के अलावा और किसी ग्रह पर जीवन नहीं है।

धरती पर एक सेकंड में कितनी बार बिजली गिरती है?
धरती पर औसतन हर सेकड़ सौ बार बिजली गिरती है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो