whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिजबुल्लाह के बंकर में मिला खजाना, नसरल्लाह ने छुपा रखी थी लाखों की नकदी और सोना; देखें वीडियो

Hezbollah Bunker : इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह पर हमला बोला और उसके टॉप कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। अब दावा है कि हिजबुल्लाह की गुप्त गुफा मिल गई है, जिममें खजाना रखा हुआ है।
12:14 PM Oct 22, 2024 IST | Avinash Tiwari
हिजबुल्लाह के बंकर में मिला खजाना  नसरल्लाह ने छुपा रखी थी लाखों की नकदी और सोना  देखें वीडियो

Hezbollah Bunker : इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह पर हमला बोला और उसके टॉप कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अब इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसे बेरूत में एक अस्पताल के नीचे स्थित हिजबुल्लाह का एक गुप्त बंकर मिला है। इस बंकर से सेना ने भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करोड़ों डॉलर है।

Advertisement

इजरायल की सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह चिकित्सा सुविधा को निशाना नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य स्थानों पर हिजबुल्लाह की संपत्तियों को नष्ट करना जारी रखेगा। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने खुलासा किया कि बंकर को अल-साहेल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह ने बनवाया था।

इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता हगारी के अनुसार, इस बंकर को काफी समय तक रहने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस सुरंग में बड़ी संख्या में कीमती चीजें रखी गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय बंकर के अंदर करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना है। लेबनान सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठन से अपील है कि हिजबुल्लाह को इस पैसे का इस्तेमाल आतंक के लिए और इजरायल पर हमला करने की अनुमति न दें।

Advertisement


इजरायली सेना के प्रमुख की तरफ से कहा गया कि वायु सेना निगरानी कर रही है और अस्पताल पर हमला करने से परहेज करेगी। इजरायल ने कहा कि उसकी यह जानकारी खुफिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। हालांकि लेबनानी सांसद और अल-साहेल अस्पताल के निदेशक फदी अलामेह ने इजरायल के दावों को खारिज किया और इसे "झूठा और बदनामी वाला" करार दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Viral Video:  बुजुर्ग ने Mia Khalifa के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, यूजर्स बोले- ‘This is Creepy’

अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि केवल ऑपरेटिंग रूम, मरीज और मुर्दाघर शामिल है। बताया गया कि अस्पताल खाली करने की प्रक्रिया में चल रहा था। इसके साथ ही अस्पताल की तरह से इजरायली हमले से जुड़े खतरे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो