कैसे-कैसे लोग हैं! शख्स ने टेंशन भगाने के लिए तोड़ा 1000 घरों का ताला
Viral News: हर इंसान का जीवन जीने का तरीका एकदम अलग होता है। किसी को टेंशन ज्यादा होती है तो वह बहुत सोता है, तो कोई बहुत खाना खाता है। वहीं, कई लोग तनाव दूर करने के लिए डांस करते हैं तो कई पेंटिंग करते हैं। मगर जापान का एक शख्स है जो अपना तनाव कम करने के लिए लोगों के घरों का ताला तोड़कर उनके घर में घुसता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर 1000 से ज्यादा घरों में सेंध लगाने का इल्जाम है।
पुलिस भी हुई हैरान
ये मामला 25 नवंबर का बताया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को एक शिकायत मिली, जिसमें एक घर के मालिक ने फोन करके उसके घर में किसी चोर के घुसने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर वह चोर मौजूद था। दंपत्ति ने बताया कि इस शख्स को उन्होंने अपने घर के आंगन में देखा था। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: शिवमणि ने डोसा तवा को बनाया ड्रम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद शख्स से पूछा कि वह उनके घर में क्यों घुसा था क्या चोरी करने के इरादे से आया था? इसपर उसने कहा कि यह उसका शौक है और वह घरों में सेंध लगाने का काम लगभग 1000 से ज्यादा बार कर चुका है। पुलिस इस अजीब शौक के बारे में सुनकर हैरान रह गई।
सुकून मिलता है
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसे पकड़े जाने का डर होता है और पकड़े बिना भागने के रोमांच का आनंद लेना उसे अच्छा लगता है। जिससे उसे तनाव से राहत मिलती थी। पुलिस को आगे बताया कि मैं यह सोचकर रोमांचित हो जाता हूं कि कोई मुझे खोज पाएगा या नहीं, और इससे मेरा तनाव भी कम हो होता है। आपको बता दें कि यह व्यक्ति 1 हजार से ज्यादा घरों में घुस चुका है लेकिन न तो उसने कहीं पर चोरी की और न ही किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें: 1 लाख साल के लिए बंद हुई ये सुरंग, देखने के लिए इंसानों की 4000 पीढ़ियों को करना होगा इंतजार