शिवमणि ने डोसा तवा को बनाया ड्रम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Watch Video: जाने-माने ड्रमर शिवमणि का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे डोसा तवा को ड्रम की तरह बजा रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो बेंगलुरु के प्रसिद्ध साउथ इंडियन रेस्तरां विद्यार्थी भवन का है, जिसे एक होटल की सोशल मीडिया पर आज यानी 3 दिसंबर सुबह ही शेयर किया गया है। इस वीडियो में आपको अनोखा म्यूजिक फ्यूजन देखने को मिलेगा। बता दें कि कुछ ही घंटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को विद्यार्थी भवन के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो तब का जब प्रसिद्ध ड्रमर शिवमणि नाश्ते के लिए यहां आए। इस वीडियो में आप ड्रमर शिवमणि को रेस्तरां की रसोई में देख सकते हैं, जहां वो एक डोसा तवा को ड्रम की तरह यूज कर रहे हैं। कुछ ही कुछ ही घंटों में वीडियो को 40000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस पोस्ट में रेस्तरां ने लिखा, 'विद्यार्थी भवन में एक लयबद्ध मोड़। दिग्गज ड्रमर शिवमणि आज नाश्ते के लिए हमारे पास आए और हमारी साधारण रसोई को मंच में बदल दिया। उन्होंने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और ताल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला और परंपरा के संगम को संजोने और जश्न मनाने का एक पल! यहां हम आपके लिए उस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
कमेंट में की गई तारीफ
पोस्ट करने के तुरंत बाद वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'खाना और म्यूजिक का फ्यूजन! एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, 'वाह! जब मेरा पेट समय पर खाना नहीं खाता है, तो यह इसी तरह प्रतिक्रिया करता है। जब खाना आसपास होता है, तो और भी जोर से। एक अन्य ने कहा कि हमारे डोज मास्टर को देखिए, जो अपने काम में लगे हुए हैं, उन्हें अपने आस-पास हो रही घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। शाबाश।
यह भी पढ़ें - हिन्दी बोलने के कारण देना होगा ऑटो वाले को एक्स्ट्रा किराया, वायरल हो रहा वीडियो