सैलरी 20 लाख फिर भी चुराता था जानवरों का खाना, ऐसे पकड़ा गया हाई प्रोफाइल चोर
Weird News : चोरी और भ्रष्टाचार करने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं। भ्रष्टाचार करने के हैरान करने वाले तरीके सामने आ चुके हैं। कई जगहों पर तो इसको लेकर बेहद कड़ी सजा का प्रावधान है। आज हम ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद लोग हैरान जता रहे हैं कि इतनी कमाई करने वाला शख्स भी जानवरों का खाना भी चुराएगा?
मामला जापान का है, यहां एक जापानी चिड़ियाघर संचालक पर लगे आरोपों को सुनकर हर कोई हैरान हैं। संचालक पर आरोप है कि वह चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों के लिए लाए गए सामानों को खा गया या फिर उन्हें बेचकर पैसे ले लिया। पश्चिमी जापान के ओसाका राज्य में मौजूद तेन्नोजी चिड़ियाघर में पशुओं के खाने के लिए रखे गए फल और सब्जियां गायब हो गईं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
चिड़ियाघर का कर्मचारी ही था चोर
पुलिस जांच का जो नतीजा सामने आया. वह बेहद हैरान करने वाला था। पुलिस के अनुसार, अपराधी 47 साल का चिड़ियाघर संचालक ही था, जो चिड़ियाघर में पशुओं की देखभाल और प्रजनन विभाग में काम करता था। एक अज्ञात व्यक्ति को 1 अक्टूबर को बंदरों और चिम्पांजी का भोजन चुराते हुए पकड़ा भी गया।
यह भी पढ़ें : महिला के घर में घुसा चोर, काम किया ‘तमाम’, लिखा ऐसा नोट पढ़कर सन्न हुए लोग
अब होगी कड़ी कार्रवाई
चिड़ियाघर से जुड़े अधिकारी कियोशी यासुफुकु ने कहा कि चिड़ियाघर के संचालक का व्यवहार कितना दुखी कर देने वाला है, यह प्रकट नहीं किया जा सकता। चिड़ियाघर की तरफ से माफी भी मांगी गई है और यह भी कहा गया है कि इस मामले को कठोरता से निपटा जायेगा और ऐसा दोबारा ना हो, इसके लिए व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऐसी जेल जिसे क्रिमिनल्स चलाते हैं, जानें रूह कंपा देने वाली सजा और अजीब व्यवस्थाएं
बता दें कि जिस चिड़ियाघर में जानवरों के खाने के सामने की चोरी की जानकारी सामने आई है वह सौ साल से भी पुराना है। यहां 170 प्रजातियों के 1,000 जानवर रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, जापान में चिड़ियाघर में काम करने वालों को 20 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है।