whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaya Kishori बोलीं-जब मैने नहीं कुछ त्यागा तो आप क्यों? iPhone की दीवानी भी हूं मैं

Jaya Kishori Phone : जया किशोरी कारों से अधिक फोन की दीवानी हैं और हर सवाल वह फोन पर अच्छा पैसा खर्च करती है। एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने इस संबंध में एक बयान दिया था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
10:03 AM Oct 30, 2024 IST | Avinash Tiwari
jaya kishori बोलीं जब मैने नहीं कुछ त्यागा तो आप क्यों  iphone की दीवानी भी हूं मैं

Jaya Kishori Phone : कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में आ गई थीं। जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके हाथ में डायर का बैग दिखाई दिया था। ये एक महंगा बैग था और दावा किया गया कि ये चमड़े से बनता है। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने जया किशोरी को ट्रोल किया था। ट्रोलिंग के बाद जया किशोरी खुद मीडिया के सामने आईं और जवाब दिया था। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि जया किशोरी किस फोन की दीवानी हैं।

Advertisement

एक इंटरव्यू में जया किशोरी से फोन के शौक और पसंद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें फोन का बहुत शौक है। उन्होंने बताया कि मैं ब्रांड का फोन उपयोग करती हूं। मैं एप्पल के फोन के साथ सहज महसूस करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि जो भी एप्पल का नया फोन आता है, मुझे वो चाहिए ही होता है।

फोन को लेकर जिद पर अड़ गई थीं जया किशोरी

जया किशोरी ने फोन खरीदने का किस्सा भी सुनाया था। उन्होंने बताया कि सितंबर में दीवाली के आसपास ही नए फोन आते हैं। एक बार तो मैंने कह दिया था कि मुझे धनतेरस पर ही चाहिए और मुझे यही कलर चाहिए। इसके बाद पापा ने फोन करके किसी से कहा था कि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु कहीं से लाओ, फोन लाकर दो, वरना ये लड़की पागल कर देगी। इसके बाद मुझे फोन मिल ही गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें : चमड़े के बैग को लेकर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, खुद सामने आकर बताई ये सच्चाई

Advertisement

रियलिटी शो में हुई थी शामिल

जया किशोरी का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके तीन मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह धर्म, अध्यात्म और जीवन पर चर्चा करती हैं। जया किशोरी ने 7 वर्ष की आयु में भजन गायन और आध्यात्मिक वक्ता के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। वह 10 साल की उम्र में लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में भी आईं और शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया।


बैग को लेकर विवादों में आईं जया किशोरी ने बताया था कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ' मोह माया ' है, धन अर्जित मत करो या सब कुछ त्याग दो। मैंने कुछ भी त्याग नहीं किया है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?"

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो