महंगे होटल में रुका कपल, शेयर किया एक्सपीरियंस तो यकीन नहीं कर पाए लोग
Kenya JW Marriott Masai Mara : एक भारतीय कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि उन्होंने केन्या के सबसे महंगे और अनूठे होटल में रात बिताई है। इस होटल में रुकने का उन्होंने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर यूजर्स इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं। शख्स ने बताया कि उन्होंने यहां एक रात रुकने के लिए पांच लाख से अधिक कीमत चुकाई है।
अनिर्बान चौधरी नाम के सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि मैरियट की सबसे खास और महंगी प्रॉपर्टी में से एक JW मैरियट मसाई मारा का अनुभव पूरा किया। अगर आप लग्जरी सफारी का सपना देख रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए है। मारा के बीचों-बीच शानदार टेंट वाले सुइट, शानदार गेम ड्राइव और व्यक्तिगत सेवा से ये जगह भरपूर है। क्या आप भी इस जगह पर आना चाहेंगे?
इस जगह की खासियत
JWU मैरियट मसाई मारा 22 टेंट वाले सुइट्स के बगल से तलेक नदी जाती है जो यहां के दृश्य को और मजेदार बना देते हैं। मसाई मारा नेशनल रिजर्व में स्थित, लॉज कीकोरोक एयरस्ट्रिप से केवल 30-40 मिनट की ड्राइव और सेकेनानी गेट से 20 किमी दूर है। यहां पहुंचने पर लोगों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाता है। प्रत्येक टेंट 1,220 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें व्हर्लपूल बाथ, स्टारगेज़िंग डेक और इनडोर और आउटडोर रेन शॉवर दोनों हैं।
Just ticked off a bucket list experience at one of Marriott's most exclusive and expensive properties—JW Marriott Masai Mara! 🌍💎 If you're dreaming of luxury safaris, this is the place. Stunning tented suites, epic game drives, and personalized service in the heart of the Mara!… pic.twitter.com/rwWv5sk77b
— Anirban chowdhury (@VoyageBliss) September 15, 2024
बताया गया कि इस होटल में एक रात रुकने का किराया साढ़े पांच लाख रुपये हैं। अनिर्बान चौधरी के सोशल मीडिया पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इतना पैसा मैं कभी बर्बाद नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें : ‘खुद का ही गला घोंटकर जान देते’ सांप की फोटो वायरल! जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इतना पैसा कौन खर्चा करेगा, वह भी लकड़ी के घर के लिए? इस पर अनिर्बान ने जवाब दिया कि सिर्फ लकड़ी के घर की बात नहीं है। यहां का माहौल, सुविधा और आपके प्रति व्यवहार के कारण ये जगह आपका मन मोह लेगी। एक अन्य ने लिखा कि कितने अमीर होते होंगे वो लोग, जो सिर्फ घूमने के लिए इतनी रकम खर्च कर देते हैं।