मालिक को खोजते-खोजते 'चमत्कार' कर बैठा कुत्ता, 250 किलोमीटर दूर से भी ढूंढ लिया घर
Karnataka Viral News : कुत्तों को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है लेकिन आजकल कुत्तों द्वारा किए गए कुछ हमलों से उनकी वफादारी पर सवाल खड़े किए गए। उन्हें भी सुरक्षा के लिए खतरा कहा जाने लगा। हालांकि कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते ने वफादारी की गजब की मिशाल पेश की है। अब इस कुत्ते की चर्चा पूरे देश में हो रही है।
मामला कर्नाटक के बेलगावी जिले के निपानी तालुका के यमगरनी गांव का है। यहां का रहने वाला एक परिवार अपने कुत्ते के साथ दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थ नगर पंढरपुर गया था। दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 250 किमी है। पंढरपुर की भीड़ में एक कुत्ता खो गया था। परिवार ने कुत्ते को खोजने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कुछ लोगों ने कहा कि यहां के स्थानीय कुत्तों के साथ मिल कर कहीं चला गया होगा।
250 किमी यात्रा पर निकला था कुत्ता, हो गया गायब
यह सोचकर परिवार दुखी होकर पंढरपुर से बेलगावी चला आया। हालांकि उन्हें हैरानी तब हुई, जब अगले दिन कुत्ता उनके सामने पूंछ हिलाते हुए खड़ा था। यह देखकर परिवार के लोग हैरान रह गए। कुत्ते के मालिक कमलेश कुंभर ने बताया कि वह हर साल 'वारी पदयात्रा' करते हुए पंढरपुर जाते हैं। कुत्ता भी उनके साथ ही गया था लेकिन वापस नहीं आया। कमलेश कुमार के कुत्ते का नाम 'महाराज' है।
कमलेश कुंभर ने बताया कि जब मैंने वापस आया, उसके अगले ही दिन 'महाराज' घर के सामने खड़ा पूंछ हिला रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कुछ हुआ ही नहीं है। वह एक स्वस्थ लग रहा था। कमलेश ने कहा कि 250 किलोमीटर दूर खोए कुत्ते का घर वापस लौटना चमत्कार ही है। ऐसा लग रहा है कि भगवान पांडुरंग ने ही उसे रास्ता दिखाया है।
यह भी पढ़ें : ये कैसा इश्क? बुढ़ापे में दूल्हा बना ससुर, अपनी ही बहू को लेकर हुआ फरार; फिर ऐसे की शादी
इतना ही नहीं, 'महाराज' के वापस आने के बाद कमलेश इतना खुश हुआ तो उन्होंने इसके सम्मान में इसकी दावत दी। अब इस कुत्ते की वापसी की चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं और भगवान पांडुरंग की जय जयकार कर रहे हैं।