OLA के CEO के इस ऑफर को Kunal Kamra ने कबूला, शर्तें गिनाकर बताया-कोई ऑप्शन..
Kunal Kamra vs OLA: स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर से ओला इलेक्ट्रिक और इसके CEO पर तंज कसा है। कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं ओला के साथ काम करने को तैयार हूं। कुणाल का कहना है कि लोग उनको टैग करके ओला की शिकायतें कर रहे हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से कुणाल कामरा और भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया पर ओला को लेकर विवाद चल रहा है।
कुणाल ने OLA पर कसा तंज
कॉमेडियन कुणाल कामरा और ओला CEO भाविश अग्रवाल के बीच जुबानी जंग थमती नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर से कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा कि उनके पास ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल की कंपनी के सर्विस सेंटर में काम करने के ऑफर को एक्सेप्ट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। हालांकि इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं।
ये भी पढ़ें: मिलिए साइरस पूनावाला से, देश के टॉप 9वें अरबपति की नेट वर्थ 2,89,900 लाख करोड़, पद्म भूषण से भी सम्मानित
इसके पहले कामरा ने ओला पर कई सवाल उठाए थे। जिसपर OLA के सीईओ ने कामरा से कहा कि अगर वे इस स्थिति से आहत हैं तो वह सेवा केंद्र पर आएं। उन्होंने कुणाल के कॉमेडी शो पर कटाक्ष करते हुए कहा कहा कि इसके लिए आपको फ्लॉप शो से भी बेहतर भुगतान किया जाएगा।
OLA सर्विस सेंटर पर रखे गए बाउंसर
यह विवाद तब फिर से शुरू हुआ जब एक्स पर एक यूजर ने दावा किया कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखे हैं। बाउंसरों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह ग्राहकों से बहस करते दिख रहे हैं। इस मामले में कुछ यूजर्स ने कुणाल कामरा को टैग किया था। इसके बाद ही कुणाल ने OLA पर कटाक्ष करते हुए उनके सेंटर पर काम करने की बात कही।
ये भी पढ़ें: Google से 15 साल पुराने केस को जीतने में कामयाब रहा यूके कपल, दिया 26000 करोड़ का जुर्माना