whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

13 मीटर लंबे नाखून, 25 साल से नहीं कटवाए; कौन है वो महिला? जिसने गिनीज बुक में दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Longest Fingernails World Record: अमेरिका की महिला ने दुनिया के सबसे लंबे नाखून होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ है। महिला के नाखून देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। इनके साथ वह नॉर्मल जिंदगी जी रही है और वह इन्हें काफी संभालकर रखती है।
01:04 PM May 26, 2024 IST | Khushbu Goyal
13 मीटर लंबे नाखून  25 साल से नहीं कटवाए  कौन है वो महिला  जिसने गिनीज बुक में दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Longest Fingernails World Record USA Diana Armstrong

Longest Fingernails World Record: एक महिला को अपने नाखूनों से इतना प्यार है कि उसने 25 साल नाखून नहीं कटवाए। वे करीब 13 मीटर लंबे हो चुके हैं और वह उन्हें काफी संभालकर रखती है। अपने नाखूनों के साथ उसने दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बनाया है और इस रिकॉर्ड के लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है।

Advertisement

नाखूनों के लिए रिकॉर्ड बनाने वाली वह पहली महिला बन गई है। उसकी सभी 10 अंगुलियों के नाखूनों की लंबाई डबल डेकर बस जितनी करीब 42 फीट 10 इंच है। जी हां, इस महिला का नाम डायना आर्मस्ट्रॉन्ग है, जो अमेरिका की रहने वाली है। महिला का कहना है कि वह उन्हें नाखूनों के कारण समस्यााएं झेलनी पड़ी, लेकिन वह इनके साथ काफी नॉर्मल लाइफ जी रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:US: स्पेशल कबाब खाना पड़ गया भारी, परिवार के 6 सदस्यों के दिमाग में पड़ गए कीड़े!

Advertisement

नाखून नहीं काटने की खास वजह

63 वर्षीय डायना ने बताया कि 25 साल से नाखून नहीं काटने की वजह उसकी बेटी लथिसा है, जिसकी मौत 1997 में अस्थमा की बीमारी से मौत हो गई थी। लथिसा हर महीने मैनिक्योर कराती थी। वह अपने नाखूनों को काफी पसंद करती थी। लथिसा की मौत होने से एक दिन पहले ही डायना ने उसके नाखूनों की सफाई की थी और अगले दिन अचानक तबियत बिगड़ने से नींद में ही उसकी मौत हो गई।

इसलिए उसने आज तक नाखून नहीं काटे। हालांकि इस वजह से उसे कई कुर्बानियां भी देनी पड़ीं। जैसे वह कार ड्राइवर नहीं कर सकती। हादसा होने के खतरे से उन्होंने ड्राइविंग करना छोड़ दिया। अपने घर में तो खास टॉयलेट बनाया है, लेकिन पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। 2022 में ही उनके नाखून जमीन को टच करने लगे थे। वे इन्हें अलग-अलग रंगों से कलर करती हैं।

डायना बताती हैं कि नाखून नहीं काटने का फैसला लेकर उन्होंने अपनी बेटी को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें:कोविड के कारण 2 साल कम हो गई आपकी उम्र, WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो