Video: स्कूटी सवार दो लोगों को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा, वीडियो में कैद हुआ कार सवार शख्स का कारनामा
Road Accident: लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्कूटी कार ड्राइवर रुका नहीं, दरअसल, स्कूटर कार के आगे बोनट के नीचे फंस गई थी। कार ड्राइवर लगभग आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटता हुआ गया।
सड़क पर चल रहे राहगीरों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया डाला है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कार के नंबर से ड्राइवर की पहचान कर ली गई है, वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
ये भी पढ़ें: खुद को देख डरने लगा खिलाड़ी तो बदला चेहरा, 10 साल, 58 सर्जरी के बाद भी देखने लायक नहीं
“आधा किलोमीटर तक घिसटती रही स्कूटी”
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल। हादसे के बाद कार के आगे बोनट के नीचे फंसी स्कूटी। लगभग आधा किलोमीटर तक कार चालक घसीटता रहा स्कूटी। राहगीरों ने कार चालक को रोकने का… pic.twitter.com/p9SXoO7h8O
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 22, 2024
दोनों घायलों की हालत स्थिर
पुलिस के अनुसार सड़क हादसे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है। दोनों पीड़ितों के बयान लिए गए हैं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, अब तक की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी और उसने स्कूटी में टक्कर मारी।
कार के नंबर से हुई मालिक की पहचान
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। लाल रंग की कार के नंबर से उसके मालिक की पहचान की गई है। यूपी की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क पर धैर्य बरतने का आग्रह किया है। पुलिस के अनुसार समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाता है। नियम तोड़ने वालों के चालान किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप की मदद से घर पर पत्नी की डिलीवरी! चेन्नई के कपल पर दर्ज हुई FIR