Viral Video : कहां से सीखा बहस करना? वकील के जवाब पर भड़क गए जज, दे डाली नसीहत
Courtroom Video Viral : हाई कोर्ट के जज और वकील के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जज और वकील बातचीत करते-करते अचानक बहस करने लगे। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज और वकील के बीच ये बहस हुई थी।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जस्टिस विवेक अग्रवाल मामले की सुनवाई कर रहे थे। एक वकील उनसे बहस कर रहा था। सुनवाई खत्म होने से पहले जज ने वकील से पूछ लिया कि आपने बहस करना कहां से सीखा? इस पर वकील ने जवाब देते हुए कहा कि सर, आप ही से सीखी है। इस पर जज भड़क गए।
जज ने कहा कि अच्छा इस तरह की बहस करना हमने कब सिखा दी आपको? इसके लिए आपको अवमानना की नोटिस दी जा सकती है। इसको हल्के में ना लें। इस पर वकील ने भी कहा कि अगर मेरा बहस करना अवमानना है तो हम ये 100 बार करेंगे। इस पर जज ने कहा कि आपने ये क्यों कहा कि आपसे सीखी है?
क्योंकि जज साहब भी कभी वकील थे...😂 pic.twitter.com/8bb0uwTuEG
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) October 19, 2024
वकील ने कहा कि आप भी वकील थे, मैं भी वकील था। आप मेरे सीनियर थे, आपके साथ रहा तो आपसे ही सीखा है। इस पर जज ने कहा कि फालतू बात मत करिए। वकील ने कहा कि आप भी वो करते हैं तो हमें भी करना पड़ता है। अगर बहस करना और हक के लिए लड़ना अवमानना है तो इसे हम 1001 बार करेंगे।
यह भी पढ़ें : Google ने पहले बताया परफेक्ट फिर कर दिया रिजेक्ट, कर्मचारी ने शेयर किया चौंकाने वाला एक्सपीरियंस
जज और वकील के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि आम तौर पर वकील इस तरह की बहस हाई कोर्ट के जज से करते नहीं दिखाई देते। वीडियो को तरह -तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है।