whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

इंस्टाग्राम की मोहब्बत का शादी से पहले जनाजा, दुल्हन बनने चली नाबालिग, बात खुली तो हंगामा

Indore Child Marriage Viral News: इंस्टाग्राम पर 27 साल के युवक और 15 साल की लड़की की दोस्ती हुई और बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। लड़की के घर में शादी की रस्में हो रही थी कि तभी महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने जाकर ऐसा क्या किया कि शादी रोकनी पड़ी।
04:31 PM Jun 11, 2024 IST | Deepti Sharma
इंस्टाग्राम की मोहब्बत का शादी से पहले जनाजा  दुल्हन बनने चली नाबालिग  बात खुली तो हंगामा
Image Credit: Freepik

Indore Child Marriage Viral News: प्यार कब, कहां और कैसे हो जाता है, ये किसी को पता नहीं चलता है। आजकल के युवा इतने एंडवांस हैं कि ऑनलाइन डेटिंग की मदद से एक दूसरे को डेट करते हैं। कोई अगर पसंद आ जाए तो झट से बात शादी तक आ जाती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के युवक का सामने आया है। गुजरात के 27 साल के युवक की शादी मात्र 15 साल की लड़की से हो रही थी।

इस शादी को महिला एवं बाल विकास विभाग ने रुकवाया है और प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद दूल्हे के साथ-साथ उसके परिवार को बिना शादी के वापस लौटना पड़ा।  वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, नाबालिग लड़की और 27 साल के युवक से इंस्टाग्राम के जरिए मिले और दोस्त बनने के बाद शादी करने का फैसला लिया।

परिवार को मजबूर किया

महिला एवं बाल विकास विभाग के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि शादी करवाने के लिए सहमत मजबूर किया गया था, क्योंकि दोनों ने घर से भागने की धमकी दी थी।

शादी की ऑनलाइन सूचना मिली थी 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रविवार को एमआईजी थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग कॉलोनी में नाबालिग लड़की की शादी की ऑनलाइन जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि शिकायत में बताया गया है कि नाबालिग लड़की की शादी उसी के घर पर हो रही थी, जहां पर लड़का बारात लेकर आया था।  उन्होंने बताया कि लाडो अभियान कोर की ग्रुप टीम, बाल संरक्षण अधिकारी (Child Protection Officer) भगवान दास साहू और पुलिस स्टेशन एमआईजी के हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंची और शादी को लेकर पूछताछ की।

सगाई की हो रही रस्म

पहले तो दूल्हे की मौसी ने लाडो अभियान कोर की ग्रुप टीम को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि रस्में नाबालिग लड़की के घर करी जा रही हैं। इस मामले में जब कड़क लहजे में बात की तो उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की शादी गुजरात के एक युवक से करवाने की बात मानी। उन्होंने बताया कि टीम ने परिवार के सदस्यों को बाल विवाह करने के कानून और नतीजों के बारे में समझाया और उन्हें ऐसा करने से रोका।

ये भी पढ़ें-  शादी के मंडप में खेल, दुल्हन के टेस्ट में दूल्हा फेल, वरमाला पर ही लौटा दी बरात 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो