होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मिल गया आदमियों का 'उर्फी जावेद'! मछली से बना ली पूरी ड्रेस, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने मछलियों से बनी ड्रेस पहने हुए है। इसको देखकर 'उर्फी जावेद' की याद आती है, जो अपने कपड़ों के कारण चर्चा में रहती हैं।
04:57 PM Dec 03, 2024 IST | Ankita Pandey
Instagram post
Advertisement

Male Version of Uorfi Javed: सोशल मीडिया ने अब फैशन को नए लेवल पर पहुंचा दिया है। खास कर नए और बडिंग फैशन डिजाइनर्स के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म एक सही ऑप्शन है। ऐसे में ये प्लेटफॉर्म इन लोगों का  अपना टैलेंट दिखाने का मौका देते हैं। उर्फी जावेद भी उन्हीं में से एक है, जो अपनी यूनिक स्टाइल और फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। अब हम आपके लिए उर्फी जावेद का मेल वर्जन लाए हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

वीडियो में क्या है खास

सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण फेमस नेनवथ थारुन एक इन्फ्लुएंसर है, जिन्होंने हाल ही में एक रील शेयर की है, जिसमें पूरी तरह से मछली से बनी एक यूनिक 'ड्रेस' पहनी है, बता दें कि ये असली मछलियां है। वीडियो में थारुन को दर्जनों मछलियां को पहने हुए देखा जा सकता है, जो ड्रेस जैसी दिखती हैं। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि थारुन ने  मछली से बनी एक स्लीवलेस ड्रेस खुद ही तैयार की है,  जिसमें उनके कंधों पर मछली की पट्टियां थीं और जो उनके शरीर को ढक रही थीं। यह पूरी तरह से मछली से बनी ड्रेस है, जिसमें किसी कपड़े का उपयोग नहीं किया गया है। इस वीडियो में इन्फ्लुएंसर ने एक बैग ले रखा है, जो एक हैंड पर्स या क्लच जैसा दिखता है और मजे की बात यह है कि  ये भी  मछली से बना हुआ है। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

Advertisement

आदमियों का उर्फी जावेद

इंस्टाग्राम पर थारुन ने अपने इस वीडियो को 'लेटेस्ट फैशन  कैप्शन के साथ शेयर किया था।  थारुन का फैशन सेंस हमें उर्फी जावेद की याद दिलाता है, जो सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं।  इस पोस्ट पर 762000 व्यूज और 16000 से ज्यादा लाइक्स हैं। इसके साथ ही इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने बहुत ही फनी कमेंट किए है। एक यूजर ने कहा कि अच्छा विचार है लेकिन बहुत सारी मछलियां हैं। वही दूसरे ने उन्हें मच्छरों से अपनी अगली ड्रेस बनाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- Ajab Gajab: किसी जानवर का दूध शराब-सा नशीला, तो किसी का जहर-सा जहरीला!

Open in App
Advertisement
Tags :
instagramMale Uorfi JavedMale Version of Uorfi JavedTrendingUorfi JavedViral post
Advertisement
Advertisement