दुकान में खड़ी महिला के साथ गंदी हरकत कर फरार हो गया 'सनकी' शख्स, तमाशा देखते रहे लोग; Video
Obscene Act With Women : महिला के खिलाफ अपराध करने वाले कुछ लोग 'सनकी' होते हैं। उन्हें ना समाज का डर होता है और ना पकड़े जाने पर अंजाम की परवाह होती है। अमेरिका के एक शहर में बेहद चौंकाने वाली शर्मनाक घटना हुई है। महिला दुकान में खड़ी थी, इसी दौरान एक शख्स उसके पीछे चिपककर खड़ा हो गया लेकिन इसके बाद जो हुआ, उससे महिला बुरी तरह डर गई और चिल्लाकर उसे पकड़ने की अपील करने लगी। हालांकि वह फरार हो गया।
अमेरिका के फिलाडेल्फिया डॉलर ट्री स्टोर में कई ग्राहक खड़े थे। वहां एक महिला भी मौजूद थी, जिसके साथ एक शख्स बेहद ही घिनौनी हरकत कर फरार हो गया। हालांकि उसका एक वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी तेजी से भाग रहा है और उसके पीछे एक महिला दौड़ रही है। महिला को भाग रहे शख्स को अपशब्द कहते सुना जा सकता है।
शख्स की हरकतों से परेशान हुई महिला
भागने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने महिला के करीब जाकर अश्लील हरकत की और स्पर्म उसके पैरों और कपड़ों पर गिरा दिया। जैसे ही महिला को इसकी जानकरी हुई, वह भड़क गई और तेज आवाज में उसे डांटने लगी। महिला की तेज आवाज सुनकर आरोपी वहां से भाग गया। हालांकि वह कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है।
NEW: Philadelphia police are searching for a man after he 'relieved himself' on a woman's leg in a Dollar Tree store.
The man can be seen running from the store before the woman shows what he did to her leg.
"He n*tted on my leg!" the woman can be heard saying.
Police say the… pic.twitter.com/TOHpfB5Wch
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 10, 2024
महिला रोने लगी और उसको अपशब्द कहने लगी। वहीं पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि वे फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, जो 23 जून को स्टोर में 'एक महिला पीड़िता पर अभद्र हमला' करने के आरोप में वांछित है। इतना ही ऐलान किया गया है कि आरोपी को खोजने में मदद करने वाले को 2,000 डॉलर (डेढ़ लाख से अधिक रुपये) देने की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें : ‘ये तो पारले गर्ल जैसी है’, आधार कार्ड में फोटो के लिए बच्ची ने दिया क्यूट पोज, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो
लोगों से कहा गया है कि उसका पकड़ा जाना बहुत जरूरी है क्योंकि वह आस पास के लोगों के साथ गंदी हरकतें कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वह कहीं भी दिखे तो तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दें। कुछ का कहना है कि वह दिमागी रूप से कमजोर है तो कुछ उसे समाज के लिए खतरनाक बता रहे हैं।