हजारों फीट उंचाई पर विमान का गेट खोलने लगा शख्स, यात्रियों ने की कुटाई, वीडियो वायरल
Viral Video : हजारों फीट उंचाई पर उड़ान के दौरान विमान के दरवाजे खोलने के कई मामले सामने आ चुकी हैं। गनीमत रही है कि इससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई है लेकिन यह बेहद खतरनाक हो सकता है। अब एक बार फिर एक यात्री ने उड़ते विमान में ये दुस्साहस करने की कोशिश की है। इसके बाद यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की है।
घटना दक्षिण अमेरिका की है। यहां विमान में यात्रियों और चालक दल को एक अनियंत्रित यात्री को कंट्रोल करने के लिए उसे पीटना पड़ा। आरोप है कि शख्स ने विमान के हवा में रहते आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की थी। यह घटना किसी यात्री के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उपद्रवियों को यात्रियों ने पीटा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मंगलवार (5 नवंबर) की सुबह कोपा एयरलाइंस के एक विमान में हुई। विमान ने ब्राजील के ब्रासीलिया से पनामा सिटी जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, विमान के उतरने से ठीक पहले यह झगड़ा शुरू हुआ। उपद्रवी यात्री ने विमान में रखे कटलरी से प्लास्टिक का चाकू निकाला और विमान में सवार एक अटेंडेंट को पकड़कर उसे बंधक बनाने की कोशिश की।
इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, हुई पिटाई
इसके कुछ देर बाद ही उसने इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की, जिसके बाद लोग खौफ में आ गए। यात्री और विमान के स्टाफ ने मिलकर पहले शख्स को काबू में किया और फिर उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे रस्सी से बांध दिया गया। एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होते ही उसे अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : पिस्टल दिखाते चोर को महिला ने ऐसे सिखाया सबक; दुकान में सब छोड़कर हुआ फरार
घटना को लेकर कोपा एयरलाइन्स ने एक बयान जारी कर अपने चालक दल के सदस्यों की तारीफ की है और कहा है कि अगर वह ठीक तरह से स्थिति पर ना संभालते तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी। साथ ही यात्रियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद कहा है।