73 साल पहले हुआ अपहरण, FBI भी नहीं लगा पाई सुराग; ऐसे वापस भाई से मिलने पहुंच गया शख्स
Man Return After 73 years : 73 साल पहले एक बच्चे का अपहरण हो गया था। परिवार, पुलिस यहां तक कि जांच एजेंसी भी इस बच्चे को तलाशने के काम में लगाई गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला। बच्चे का अपहरण उस वक्त हुआ था, जब वह 6 साल का था और घर के पास बने एक पार्क में अपने भाई के साथ खेल रहा था। अब ये बच्चा बुजुर्ग हो गया और अपने भाई से मिलने भी पहुंच गया। आखिर कैसे हुई दोनों भाइयों की मुलाकात?
मामला अमेरिका का है, अमेरिका प्यूर्टो रिकान से लुइस आर्मंडो एल्बिनो का 6 साल की उम्र में एक महिला ने अपहरण कर लिया था। महिला ने चॉकलेट खिलाने का लालच दिया और लुइस को अपने साथ ले गई। इसके बाद वह फिर कभी वापस नहीं आया। पुलिस ने लुइस को खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सेना के जवानों ने इलाका छान मारा लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद FBI को भी जांच दी गई लेकिन फिर भी इस बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया था।
बेटे का इंतजार करते-करते चल बसी मां
लुइस की मां अपने बेटे का इतंजार करते-करते दुनिया को छोड़कर चली गई। वह अपने बेटे को खोजने की हर संभव कोशिश कर रही थी लेकिन साल 2005 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद लुइस की 63 साल की भतीजी एलिडा एलेक्विन ने लुइस की तलाश जारी रखी। एलिडा के मुताबिक, उसे लगता था कि उसके चाचा अभी जिंदा हैं। परिवार के लोग उनके बारे में बात करते थे। घर में हमेशा उनकी एक तस्वीर लगी रहती थी।
Boy abducted in Oakland in 1951 at age 6 found alive on East Coast
OAKLAND — On Feb. 21, 1951, a woman lured Luis Armando Albino — then only 6 years old — from the West Oakland park where he had been playing with his older brother, promising the Puerto … https://t.co/xEXIWCZQRP pic.twitter.com/9O6ZMA33Wf— American Chronicles (@lbc_chronicles) September 20, 2024
एलिडा ने डीएनए परीक्षण और पुराने अखबारों की कटिंग को इकट्ठा करना शुरू किया और जांच एजेंसियों की मदद ली। साल 2020 में ऑनलाइन डीएनए परीक्षण करने के बाद, एलिडा का DNA एक शख्स से 22 प्रतिशत मिल गया। फिर क्या था एलिडा को लगा कि उनकी खोज खत्म हो गई लेकिन जब एलिडा ने शख्स से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब ही नहीं मिला। इससे वह निराश हो गई।
यह भी पढ़ें : सड़क के गड्ढे नहीं किए ठीक तो शख्स ने उठाया अनोखा कदम, खुद दौड़े चले आए अधिकारी
ऑकलैंड पब्लिक लाइब्रेरी में एक दिन एलिडा को लुइस की एक फोटो दिखी, जो एकदम उनके चाचा जैसी ही थी। वह तुरंत उनसे मिलने पहुंच गई। पता चला कि ये उनके चाचा ही हैं। वह घर लेकर आई, जहां लुइस की बड़े भाई से मुलाकात हुई। लुइस बड़ी देर तक अपने भाई को पकड़कर बैठे रहे। गले लगाया और बहुत सारी बातें की। लुइस की उम्र अब 79 साल हो चुकी है और पिता ही नहीं दादा भी बन चुके हैं। इस तरह से जिस चाचा की खोज पुलिस, सेना, FBI तक नहीं कर पाई, उसे भतीजी ने खोज लिया।