ट्रेन में बैठी नेहा सिंह राठौर ने रेल मंत्री पर कसा तंज, बोली- बैठ गई हूं, दुआ कीजिए सही-सलामत पहुंच जाऊं
Neha Singh Rathore : पिछले कुछ समय से ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे सवालों के घेरे में रहा। रेल मंत्री पर भी सवाल उठे और उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इशारों-इशारों में रेल मंत्री और भारतीय रेल पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है। कैप्शन पढ़कर उनके समर्थक खुश हो रहे हैं तो वहीं विरोधी इस पोस्ट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ट्रेन में यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि जान हथेली पे रखकर ट्रेन में बैठ गई हूं। दुआ कीजिए सही-सलामत पहुंच जाऊं. अश्विनी वैष्णव आप भी दुआ कीजिए सर!
खबर लिखे जाने तक उनके इस पोस्ट को लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं और 6 हजार लोगों ने लाइक किया है। नेहा सिंह राठौर के इस पोस्ट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ खिंचाई कर रहे हैं।
जान हथेली पे रखकर ट्रेन में बैठ गई हूँ. दुआ कीजिए सही-सलामत पहुँच जाऊँ.@AshwiniVaishnaw आप भी दुआ कीजिए सर! pic.twitter.com/iyylJRTygl
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 19, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अश्विनी वैष्णव जी से नहीं, आप तो उन लोगों से विनती कीजिए जो रेल की पटरियों पर अवरोध रखकर न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं बल्कि देश की प्रगति में भी बाधा बनते हैं। एक अन्य ने लिखा कि बस रहने दीजिए, हजारों लाखों लोग सफर करते हैं आप अलग थोड़ी ना हो , वैसे आप तो फ्लाइट से जाती थी ना।
यह भी पढ़ें : वंदे भारत ट्रेन के खाने में निकला कीड़ा, रेलवे ने ठोका 50 हजार का जुर्माना
एक ने लिखा कि प्राण हथेली पर रखकर अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए ये देश आपको हमेशा याद करेगा। एक अन्य ने लिखा कि भले ही भारत में हर दिन हजारों लाखों लोग आज भी रेल यात्रा करते हैं लेकिन एक सच यह भी है कि भारत में रेल यात्रा अब बहुत ज्यादा रिस्की हो गई है। एक ने लिखा कि यह अच्छा किया कि आपने ट्रेन का नंबर और नाम नहीं बताया, वरना कुछ लोग तो आपका गाना सुनने के लिए ट्रेन में चढ़ जाते।