Thar लेने की खुशी में शख्स ने की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कर डाली ये डिमांड
Thar Firing Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो सामने आते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। अपने इमोशन और सपनों को भी लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन कई बार शौक-शौक में लोग गलत काम भी कर बैठते हैं। जिनको बाद में पछतावा होता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स थार गाड़ी खरीदने के बाद इतना खुश होता है कि वह शोरूम के बाहर ही इस पर चढ़कर फायरिंग करने लगता है। इस व्यक्ति ने जोश में यह कारनामा कर दिया। बताया जा रहा है कि ये मामला मध्य प्रदेश का है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
कार्रवाई की मांग
लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसी हरकतें आम हो जाएंगी। ऐसे सरेआम हवाई फायरिंग करना सही नहीं है। यह वीडियो रतन ढिल्लों नाम के X यूजर (@ShivrattanDhil1) की ओर से रीपोस्ट किया गया है। उन्होंने इसे मध्य प्रदेश पुलिस को टैग किया है। रतन ने लिखा है कि महिंद्रा शोरूम मैनेजर ने ऐसे कैसे हवाई फायरिंग होने दी? शोरूम के कर्मचारी बस खड़े होकर देखते रहे। इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो ये ट्रेंड बन जाएगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठी पत्नी तो रेलमंत्री आए याद, चंद मिनटों में पोस्ट हुई वायरल
असल में यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर 'यशपाल सिंह पंवार' (@yashpal_singh_panwar_nalkheda) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिस पर लिखा है कि मामा साहेब होकम को नई थार ROXX कार खरीदने पर बहुत-बहुत बधाई। वायरल हुआ वीडियो 18 नवंबर का है। जिसमें दिख रहा है कि एक आदमी महिंद्रा शोरूम के सामने सफेद रंग की थार में बैठा है। पास में एक और व्यक्ति खड़ा है, जो उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है। सजी हुई कार में हवा में बंदूक से फायरिंग की जा रही है।
लोग कर रहे जमकर कमेंट
वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग भड़के नजर आ रहे हैं। फायरिंग करने वाले शख्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है। लोगों के अनुसार कार खरीदने पर जश्न तो बनता है, लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है। कुछ यूजर शोरूम मालिक पर उंगली उठा रहे हैं तो कुछ उसका बचाव कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मैनेजर को जान बचानी थी। वह क्या कर सकता था? कुछ लोग थार खरीदने के बाद मने जश्न पर दूसरों से राय मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टाइगर रिजर्व के अंदर लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; भड़क उठे लोग