PhD in Bhadarology: ऐसे बांटी प्लेट की दंग रह गए लोग.. कहा - AI को भी लेनी चाहिए ट्रेनिंग
Viral Video: भारत में हम शुभ काम , पूजा पाठ और तीज-त्योहारों पर भंडारा का आयोजन आम बात है। ऐसे ही किसी एक भंडारे की वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग फुल पॉवर स्पीड प्लेट बांटते नजर आए हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों बहुत हैरान हुए हैं। खाना परोसने वाले लोगों की स्पीड और टाइमिंग इतना कमाल की है कि कोई भी हैरान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और अपना रिएक्शन दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं ।
एक्स पर शेयर किया गया पोस्ट
अंकित नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर की है। इसमें 4 लोग फर्श पर बैठे पर बैठे लोगों को प्लेट, ग्लास और खाना परोसते हुए लगातार एक स्पीड में आगे बढ़ रहे हैं। इन लोगों ने मैचिंग लाल शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है।
बता दें कि इस वीडियो 6,00,000 से अधिक बार देखा गया है। इस पोस्ट को अंकित ने MBBS कैप्शन के साथ डाला है, जिसका फुल फॉर्म 'Master in bhandara and bachelor of serving' बताया गया है। यहां हम आपके लिए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
किए गए मजेदार कमेंट
इस पोस्ट पर बहुत से कमेंट किए गए है। कमेंट में यूजर ने इन लोगों की स्पीड की तारीफ की है। एक यूजर ने कहा कि यह बहुत प्रोफेशनल हैं। मैं हैरान हूं। वही दूसरे यूजर ने कहा कि उन्हें अब एआई की ट्रेनिंग शुरू कर देनी चाहिए।
इसके अलावा दूसरे यूजर ने कहा कि कौशल तो कौशल है। चाहे वह कहीं भी हो। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे भी अपने समुदाय से यह डिग्री मिली है और मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह भी आसानी से नहीं मिलती है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने मेहमानों को कटलरी फेंक कर देने के लिए सर्व करने वालों की आलोचना भी की है। एक यूजर ने कहा कि जब आप मेहमानों का सम्मान नहीं कर सकते, तो उन्हें कभी आमंत्रित न करें। और यदि आप सम्मान करना नहीं सीख सकते, तो कभी मेजबान बनने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें- Thar लेने की खुशी में शख्स ने की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कर डाली ये डिमांड