Video: गले मिले प्रोफेसर तो भड़क गए मंत्री, बोले- समधी मिलन चल रहा है क्या?
Bihar Minister Viral Video : बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री के हाव भाव और व्यवहार को देखकर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री के सामने एक प्रोफेसर साहब ने गले मिलकर फूल क्या दिया, मंत्री जी तो आगबबूला हो गये और दिमाग का हाल चाल पूछने लगे।
प्रोफेसर पर भड़के मंत्री
वायरल वीडियो नालंदा का बताया जा रहा है, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार नालंदा जिला के बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रोफेसर सुधीर कुमार को जमकर फटकार लगाई। दरअसल प्रोफेसर ने मंत्री को गले लगा लिया था।
'आपका दिमाग ठीक है ना?'
नालंदा कॉलेज के सुधीर कुमार ने मंत्री श्रवण कुमार को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और गले लगा लिया। सुधीर कुमार ने ना सिर्फ मंत्री जी को बल्कि एक अन्य मेहमान को भी गले लगाते दिखाई दिए। इस पर मंत्री जी का पारा चढ़ गया और पूछा कि आपका दिमाग ठीक है ना?
बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार व नालंदा के सांसद सोहसराय स्थित किसान कॉलेज में एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कॉलेज के एक प्रोफेसर ने सांसद कौशलेंद्र कुमार को हग करना चाहा। इतनी सी बात पर मंत्री जी का गुस्सा फूट पड़ा। बाकी, जो कुछ हुआ वह वीडियो में देखें।#Bihar pic.twitter.com/Qqt2bAmS7h
— Vivekanand Singh Kushwaha (@Journo_vivek) March 14, 2024
मंत्री ने प्रोफेसर को फटकारते हुए कहा कि चलो यहां से! प्रोफेसर ने तुरंत सॉरी कहा लेकिन मंत्री जी का माथा ठनका हुआ था तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि 'कौन हो तुम, समधी मिलन कर रहे हो क्या?' अब कुछ लोग मंत्री के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ का कहना है कि मंत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: शराब कितनी देर में करती है दिमाग पर असर? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब
RJD ने बोला हमला
वायरल वीडियो पर RJD नेता का कहना है कि मंत्री का व्यवहार ठीक नहीं था, इतने सीनियर नेता हैं और शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेताओं को उनका इलाज करवाना चाहिए नहीं तो हम चंदा इकट्ठा करके खुद ही उनका इलाज कराएंगे।
यह भी पढ़ें: ये हुआ तो हुआ कैसे? स्कूटी लेकर छत पर चढ़ गईं लड़कियां, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि घमंड में किसी को इतना भी चूर नहीं होना चाहिए। एक ने लिखा कि जदयू के कई नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। अब इन सबको आराम करने की जरूरत है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों के साथ जब वोट मांगने आएं तो ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।